समूह की महिलाएं के बनाए मास्क की बढ़ी मांग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समूह की महिलाएं के बनाए मास्क की बढ़ी मांग




समूह की महिलाएं के बनाए मास्क की बढ़ी मांग



 मझौली:-

 जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में  स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे मास्क की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उल्लेखनीय है कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया है और स्वाबलंबन के लिए वित्तीय सहायता भी दी गई है जिसके तहत कई ग्रामों की स्व सहायता समूह की सदस्य महिला इस समय उच्च गुणवत्ता वाली मास्क तैयार कर ग्राम पंचायतों के माध्यम से सस्ते दाम पर वितरण कराया जा रहा है वहीं इनके क्वालिटी परीक्षण के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं  अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा बानगी के तौर पर मास्क मंगाए भी गए हैं।लोंगों से अपेक्षा की गई है कि इन्हीं महिलाओं द्वारा सस्ते दामों पर निर्मित मास्क का उपयोग करें और कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। मास्क बनाने वाली महिलाओं में दियादोल से गीता केवट,मझिगवां  से अर्चना मिश्रा ,बंजारी से ममता साकेत,बरसेनी से अमिता गुप्ता, दादर से पूनम गुप्ता, ताला से प्रियंका पनिका, परासी से नीतू मिश्रा  सहित कई ग्रामों में महिलाओं द्वारा ऐसे मास्क बनाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ