निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल से होगा आयोजित, तैयारी पूर्ण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल से होगा आयोजित, तैयारी पूर्ण




निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल से होगा आयोजित, तैयारी पूर्ण


मझौली।

देश के  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री रहे कुंवर अर्जुन सिंह के स्मृति में सीधी जिले के मझौली में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कल 15 मार्च से 17 तक किया जा रहा है।
शिविर के संबंध में बताया गया कि 15 से 17 मार्च 2020 के बीच चलने वाले तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर में देश के प्रतिष्ठित डॉक्टर निशुल्क जांच करेंगे।शिविर में कैंसर रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग एवं शिशु रोग,नेत्र रोग, दंत रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, कृत्रिम गर्भाधान से गर्भधारण, सर्जरी, नाक, कान, गला रोग एवं मानसिक रोग का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए फॉर्म भरना होगा जिसे जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सभी वार्ड व ग्रामकेन्द्र की आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता से प्राप्त किया जा सकता है। यह फार्म निशुल्क उपलब्ध है। शिविर के हितग्राही को 7 मार्च तक आवेदन फार्म सेक्टर प्रभारी के पास जमा करना होगा।शिविर में भाग लेने वाले हितग्राही के लिए हितग्राही को बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, परिचय पत्र,समग्र आईडी, संबल योजना कार्ड में से किसी एक दस्तावेज की छाया प्रति अपने साथ लानी होगी इसके अलावा मरीज अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट भी साथ लाए।शिविर में जिनके रोग को गंभीर पाया जाएगा या उनका ऑपरेशन किए जाने की जरूरत होगी उसे सिविर स्थल से चिरायु अस्पताल भोपाल तक निशुल्क ले जाया जाएगा एवं इलाज के बाद घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। उपचार के दौरान निशुल्क ऑपरेशन एवं दवाइयों को उपलब्ध कराया जाएगा।प्रत्येक मरीज के साथ उसके एक संबंधी को आने की अनुमति रहेगी। शिविर का संचालन भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल द्वारा कराया जा रहा है। शिविर नवीन आईटीआई भवन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली के पास सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे के बीच संचालित होगा।शिविर में चिरायु हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाँ क्षितिज श्रीवास्तव, गिरीश कनिटकर, सीताराम पाल के साथ डॉक्टरों की विशेष टीम आएगी।  शिविर की तैयारी व्यवस्था की कमान खुद पूर्व नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश शासन अजय सिंह राहुल अपने हाँथ में लिए हुए है।तैयारी एक पखवाड़ा से चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ