मझौली एसडीएम की अभद्र टिप्पड़ी पर नाराज हुए भा ज पा मंडल अध्यक्ष एवम कांग्रेस प्रवक्ता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली एसडीएम की अभद्र टिप्पड़ी पर नाराज हुए भा ज पा मंडल अध्यक्ष एवम कांग्रेस प्रवक्ता




मझौली एसडीएम की अभद्र टिप्पड़ी पर नाराज हुए भा ज पा मंडल अध्यक्ष एवम कांग्रेस प्रवक्ता


भा ज पा मंडल अध्यक्ष कुसमी ने कहा इस तरह का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण

(संतोष तिवारी)कुसमी।
सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  महामंत्री आनंद सिंह ददुआ को गत दिवस  शुक्रवार को मझौली एस डी एम द्वारा अभद्र टिप्पणी एवम महामन्त्री के साथ किये बर्ताव पर माहौल गर्माता ही जा रहा है जिसमें अब सत्ता पक्ष के साथ  विपक्ष दोनों दलों के नेताओ की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है भा ज पा मंडल अध्यक्ष रामानुज पनाड़िया के साथ कांग्रेस प्रवक्ता ने अपनी नाराजगी मीडिया के सामने व्यक्त किये इतना ही नही पूरे मामले को लेकर मंडल अध्यक्ष रामानुज पनाड़िया द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि सवाल भा ज पा कांग्रेस का नही है जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधि होता है चाहे वह किसी भी पार्टी का हो या सामाजिक कार्यकर्ता हो क्यों न हो अगर कोई जनप्रतिनिधि या सामाजिक कार्यकर्ता अच्छी बात के  लिए,  मजदूरों की बात और उनके हक को लेकर ,किसानों की समस्या के  मामले पर गरीबों को न्याय दिलाने के लिए किसी अधिकारी के पास जाय औरअधिकारी इस तरह का व्यवहार करे दुर्भाग्यपूर्ण है वहीं महामन्त्री आनन्द सिंह ददुआ के पक्ष में कांग्रेस  प्रवक्ता श्रीकांत शुक्ला भी अपनी टीम के साथ आगे आ गए हैं उन्होंहे कहा कि ऐसा बर्ताव प्रजातंत्र के खिलाफ है प्रजातन्त्र की हत्या है जब कोई अधिकारी इस तरह का व्यवहार करने लगता है तब आम आदमी का विश्वास ऐसे अधिकारियों से उठने लगता है ।------ यह था पूरा मामला--------रेत खदान में रेत श्रमिकों को रोजगार दिलाए जाने जे सी बी पोकलेन  मशीनो से उत्खनन रोकने एवं किसानो को ठेकेदार द्वारा धमकी दिया जा रहा था जिस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए आनंद सिंह ददुआ कांग्रेस महामंत्री के द्वारा 28 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करने की जानकारी जिला प्रशासन को दी जा चुकी थी सूचना की  प्रतिलिपि  देने मझौली एसडीएम कार्यालय में पहुंचे हुए थे। जहां मझौली के एसडीएम ए .एस. राजावत के द्वारा अभद्र टिप्पणी कर अपमानित किया गया था एवं धारा 188 लगाकर अंदर करवाने की धमकी देने की बात एसडीएम द्वारा कही गयी थी । जिसके बाद सम्पूर्ण सूचना महामंत्री आनंद सिंह ददुआ के द्वारा जिला कलेक्टर को भी सौंप दिया गया था एवम इसकी जानकारी जिले के  पार्टी के वरिष्ट नेताओ को दी गयी थी जिसके बाद से अब कुसमी के भा ज पा कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओ में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है ।

इनका कहना है -रामानुज पनाड़िया भा ज पा मंडल अध्यक्ष कुसमी

मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी अगर इस तरह की बातें एस डी एम ने कहा है तो गलत है सवाल भा ज पा कांग्रेस का नही है सवाल सामाजिक कार्यकर्ताओ ,जनप्रतिनिधियों का है अगर किसी जनप्रतिनिधियों द्वारा अच्छी बात या समस्या को लेकर किसी अधिकारी के पास जाय और अधिकारी इस तरह का व्यवहार करे दुर्भाग्यपूर्ण है अगर एस डी एम साहब ने ऐसी भाषा का प्रयोग किया है तो यह गलत है हम इसका विरोध करते हैं।---------------श्रीकांत शुक्ला(कांग्रेस प्रवक्ता कुसमी)----------ये प्रजातन्त्र के खिलाफ है ऐसी भाषा बोलकर प्रजातन्त्र की हत्या कर रहे हैं जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं दुखी व्यक्ति या आमजन किसके पास जाय छेत्र की समस्या लेकर किसके पास जाय आम आदमी से लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि समस्या को लेकर अधिकारी के पास ही  जाता है जब अधिकारी इस तरह से विहप करेगा तो वहीँ से आम आदमी का विश्वास उठने लगता है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आनन्द सिंह ददुआ के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है जो घोर निन्दनीय है पूरी पार्टी की ओर से घोर निंदा की जाती है एस डी एम साहब आनिन्दा इस तरह से अपना वक्तव्य जारी न करें बल्कि समस्या को जमीन पर उतरकर उसका निदान करें न कि डरावने धमकाने का काम करें ये प्रजातन्त्र है हम लोग प्रजातन्त्र में रह रहे हैं और प्रजातंत्र में विश्वास कर रहे हैं इस तरह दुर्व्यव्हार करना बहुत ही निंदनीय है स्थानीय स्तर पर अगर मजदूरों को रोजगार नही मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ