अष्ठभुजी मंदिर गोतरा में दुर्गा नवमी के दिन रही भारी भीड़,कन्या भोज के साथ हुआ भंडारा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अष्ठभुजी मंदिर गोतरा में दुर्गा नवमी के दिन रही भारी भीड़,कन्या भोज के साथ हुआ भंडारा



अष्ठभुजी मंदिर गोतरा में दुर्गा नवमी के दिन रही भारी भीड़,कन्या भोज के साथ हुआ भंडारा



(5 :30बजे के बाद नही होगा विसर्जन ,मास्क लगाना जरूरी )--------


 (संतोष तिवारी ) सीधी/ कुसमी।नवरात्रि  पर्व पर अष्ठभुजी मंदिर में जहाँ अष्ठमी के दिन मंदिर समिति गोतरा की तरफ से 501 कन्याओं को विशेष भोज खिलाया गया है वहीं आज मंदिर समिति की ओर से विशेष भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ सुबह से ही पहुँचे भक्तों ने सुप्रसिद्ध देवी माँ अष्ठभुजी का दर्शन कर भंडारे मे माँ का प्रसाद ग्रहण किया सुरक्षा को देखते हुए कुसमी थाना प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुद मोर्चा संभाले हुए जिनके निर्देशन में पुलिस का पहरा जारी है अजय सिंह द्वारा खुद मंदिर परिसर में दल बल के साथ पहुँचकर डटे हुए हैं साथ ही भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर समिति द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है मंदिर के अध्यक्ष दूलमनाथ गोस्वामी,उपाध्यक्ष रामलाल साकेत,सचिव दिनेश शुक्ला कोषाध्यक्ष रामसुशील शुक्ला,शिवमूरत विश्वकर्मा,शिवमूरत गोस्वामी ,जल उपभोक्ता अध्यक्ष इन्द्रप्रकाश गुप्ता छोटे भाई  द्वारा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।
कल 5 बजकर 30 मिनिट तक होगा मूर्ति विसर्जन-----------


-जिला कलेक्टर रवींद्र चौधरी के निर्देशन में गोतरा अष्ठभुजी मंदिर के समीप से प्रवाहित होने वाली गोपद नदी में दशहरा के दिन मूर्ती विसर्जन को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं मुर्ती विसर्जन शान्ती पूर्ण ढंग से हो  जिसकी जिम्मेदारी पी डब्लू डी विभाग एवम 4 पंचायतो के सचिवो को दी गयी है जहां सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं जिसका आज निरीक्षण भी खुद पी डब्ल्यू विभाग की एस डी ओ स्तुती गौतम उपयंत्री एम के श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस दौरान गोतरा पँचायत के सचिव बी के शुक्ला ने बताया कि कलेक्टर सर के निर्देश में मूर्ति विसर्जन 5 बजकर 30 मिनिट तक ही किया जाएगा कोरोनकाल को देखते हुए बड़ी सावधानी और एतिहात भी बरती जाएगी जहाँ शोसल डिस्टेंसिग के साथ मूर्ति विसर्जन करने आने वाले लोगों को मुँह में मास्क लगाना जरूरी होगा समय सीमा के बाद मूर्ति विसर्जन नही होगा इस दौरान अनुराग मिश्रा सचिव खोखरा भी उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ