चुुनावों के दौरान लोकतांंत्रिक गरिमा का रखें ध्यान: सुधांशु द्विवेदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चुुनावों के दौरान लोकतांंत्रिक गरिमा का रखें ध्यान: सुधांशु द्विवेदी



चुुनावों के दौरान लोकतांंत्रिक गरिमा का रखें ध्यान: सुधांशु द्विवेदी 


भोपाल। सुविख्यात चिंतक एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुधांंशु द्विवेदी ने भारतीय लोकतंंत्र में चुनावों को अति महत्वपूर्ण बताते हुए चुनावों के अवसर पर मूूल्यों एवं मर्यादाओं के पूूर्णरूपेण पालन पर जोर दिया है। श्री द्विवेदी का यह भी कहना है कि दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना संंंकट में चुुनाव प्रक्रिया को बाधित कर दिया लेकिन भारत जैसे वृहद लोकतांंंत्रिक देश में यह चुनाव प्रक्रिया विधिवत संपन्न हो रही है तो यह भारतीय चुनाव आयोग की बड़ी उपलब्धि है। देश में हो रहे चुनाव एवं उपचुनावों के दृष्टिगत राजनीतिक दलों एवं नेताओं की यह जिम्मेेदारी है कि वह चुनाव आचार संहिता का प्रभावी पालन सुनिश्चित करते हुए लोकतांंत्रिक मूूल्यों एवं मर्यादाओं का खास ध्यान रखेंं। चुुनाव में उच्चकोटि केे विचारों औैर सरोकारों का भरपूर समावेश होना चाहिये तथा चुनाव प्रचार के दौरान राजनेता शब्दों एवं ंभाषाशैली की गरिमा का पूरा ध्यान रखेंं। ताकि भारतीय लोकतंत्र सर्वग्राही, सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बन सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ