मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ को रावण जैसे मायावी बताते हुए कहा उनकी माया में मत आना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ को रावण जैसे मायावी बताते हुए कहा उनकी माया में मत आना



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ को रावण जैसे मायावी बताते हुए कहा उनकी माया में मत आना


(सुधांशू द्विवेदी) भोपाल। 
मध्य प्रदेश में उपचुनाव में जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर चंबल में चुनावी सभाएं कीं। यहां पर शिवराज ने नाथ को रावण जैसा मायावी बताते हुए कहा कि 'पहले किसानों की कर्जमाफी का मायाजाल बुना। इस बार फिर से जाल बिछाएंगे, लेकिन इनकी माया में मत आना।' मुरैना के अंबाह और ग्वालियर में सभाएं करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा, "मायावी रावण भी था और उसने माता सीता का हरण करने के लिए कैसी माया रची? उस मायावी के चक्कर में माता सीता आ गईं थी और उनका हरण हो गया था, इसलिए इस बार कांग्रेसियों के कहने में नहीं आना है। हम अब युवाओं के लिए सरकारी भर्तियां निकाल रहे हैं तो कमलनाथ ट्वीट करके कह रहे हैं कि यह सब हमारे वचन पत्र में था। और सरकार में रहते तो हम भी भर्तियां करते, लेकिन जब मुख्यमंत्री थे तब तो कुछ किया नहीं और अब कह रहे हैं कि हम भी करते।"

शिवराज ने अंबाह में कहा कि 'आज अष्टमी है। माता रानी प्रदेश एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि लाए, सबका कल्याण करें। फिर कहा कि हम नवरात्रि में मातारानी की आराधना करते हैं, उन्हें पूजते हैं, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तो उनका अपमान कर रहे हैं। उन्हें अपशब्द कह रहे हैं और फिर माफी भी नहीं मांगते हैं।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ