उपचुनाव: मध्यप्रदेश के उपचुनाव में 69.68 प्रतिशत हुआ मतदानशिवराज ने किया बंपर जीत का दावा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपचुनाव: मध्यप्रदेश के उपचुनाव में 69.68 प्रतिशत हुआ मतदानशिवराज ने किया बंपर जीत का दावा



उपचुनाव: मध्यप्रदेश के उपचुनाव में 69.68 प्रतिशत हुआ  मतदान शिवराज ने किया बंपर जीत का दावा 


भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम को 6 बजे तक हुई। इसके साथ ही 28 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो गई। अब 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। मतदान के दौरान कुछ जगहों पर मशीन खराब होने की शिकायतें भी आईं, जबकि मुरैना के एक केंद्र के बाहर गोली भी चली। इस केंद्र पर कुछ देर तक मतदान भी रोका गया, हालांकि बाद में इसे शुरू कर दिया गया। शाम 7 बजे तक 28 सीटों पर 69.68प्रतिशत वोटिंग हुई। अब तक ग्वालियर पूर्व में सबसे कम मतदान हुआ है। चुनाव आयोग 9 बजे के बाद फाइनल आंकड़े जारी करेगा। यहां पर 48.15 प्रतिशत  वोट पड़े, यहां 50 फीसदी वोटर भी घरों से बाहर नहीं निकले हैं, जबकि सबसे ज्यादा वोटिंग बदनावर में 83.20प्रतिशत  मतदान हुआ है। यहां पर कांग्रेस से कमल पटेल और भाजपा से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मैदान में हैं। 2018 के मुकाबले करीब 3 फीसदी कम मतदान रहा। अंतिम आंकड़ा देर रात तक आएगा। मुरैना जिले में सुमावली विधानसभा सीट के कासपुरा और खनेता गांव में फायरिंग हुई। इसमें एक महिला को गोली लगी। यहां दो बाइक भी जलाई गईं। जौरा में बाहुबलियों ने मतदान रोकने की कोशिश भी की। 
प्रदेश भाजपा दफ्तर में बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मतदान के दिन से ही जीत का भरोसा जताया। उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाकर कहा कि हम सभी 28 सीटों पर चुनाव जीतेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ