आईजी से हुई ब्लैकमेलर संजय रैकवार की शिकायत ,पुलिस अधीक्षक दिए गए कार्यवाही के निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईजी से हुई ब्लैकमेलर संजय रैकवार की शिकायत ,पुलिस अधीक्षक दिए गए कार्यवाही के निर्देश



आईजी से हुई ब्लैकमेलर संजय रैकवार की शिकायत ,पुलिस अधीक्षक दिए गए कार्यवाही के निर्देश 


सीसीवी बैंक सीधी के कर्मचारी आज सौंपेंगे पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन 


सीधी।
आदतन शिकायतकर्ता एवं ब्लैकमेलर संजय रैकवार के कृत्यों की शिकायत आईजी रीवा को दी गई। आईजी के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक सीधी को निर्देश दिए हैं। ब्लैकमेलर रैकवार लंबे अरसे से शासकीय अधिकारी कर्मचारियों एवं आज जनों की फर्जी एवं झूंठी शिकायत कर व की गई शिकायत को वापस लेनें के नाम पर अवैध वसूली करता था। जिसके विरोध में जिले की समाजसेवी व मीडियाकर्मी एकजुट होकर विगत दिनों पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत  कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपकर ब्लैकमेलर संजय रैकवार के कृत्यों की जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक नें सिटी कोतवाली के प्रभारी एवं कलेक्टर नें एसडीएम गोपद बनास को ज्ञापन की प्रति देकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि संजय रैकवार सूचना का अधिकार का खुलेआम दुरुपयोग करता था। पहले सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त करनें हेेतु आवेदन देता था। फिर विभागों से जानकारी प्राप्त नहीं करता था और संबंधित जनों से पैसा लेकर शांत  हो जाता था। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्षों में ब्लैकमेलर संजय रैकवार के द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीधी में करीब 147, सहकारिता विभाग सीधी में 68, खनिज विभाग सीधी में 28, कृषि विभाग सीधी में 46, कलेक्टर कार्यालय के आधीन विभिन्न विभागों में करीब 132 शिकायतें की जा चुकी हैं। उक्त सभी शिकायतें सभी झूंठी व फर्जी पाई गई। बिना किसी ठोस आधार व प्रमाण एकत्र किए ही मनगढंत व फर्जी शिकायतें की जाती थी और उक्त शिकायतों की जांच के दौरान जब विभागीय अधिकारी संजय रैकवार को नोटिस भेंजकर की गई शिकायत से संबंधित प्रमाण मांगा जाता था तब संजय रैकवार संबंधित विभाग में मय प्रमाण के कभी उपस्थित नहीं होता था। जिले के सभी मीडिया कर्मियों के द्वारा एकजुट होकर फर्जी पत्रकार बने ब्लैकमेलर संजय रैकवार के विरुद्ध उठाए गए कदम की जहां एक ओर जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी प्रशंसा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आम जनता भी मीडिया के इस कदम की सराहना कर रही है। 
महिला कर्मचारियों को भी करता था प्रताडि़त 
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीधी में पदस्थ महिला कर्मचारियों की झूंठी एवं फर्जी शिकायत कर उन्हें प्रताडि़त कर अवैध वसूली करता था। बैंक में पदस्थ स्थापना प्रभारी महिला के फेसबुक आईडी से नियम विरुद्ध तरीके से फोटो निकालकर उनकी फोटो सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी के साथ वायरल कर उन्हें बदनाम करनें का प्रयास किया है। जिसको लेकर उक्त महिला अधिकारी द्वारा पुलिस में ब्लैकमेलर संजय रैकवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वर्षों से प्रताडऩा के शिकार जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीधी के दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी आज पुलिस अधीक्षक सीधी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत के नाम पर अवैध वसूली  करने वाले ब्लैकमेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। बताया गया है कि जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीधी व सहकारिता विभाग सीधी के अधिकारी कर्मचारियों से जबरन विज्ञापन के नाम पर अवैध वसूली करता था। जो कर्मचारी उसको पैसा देनें से मना करते थे उनके खिलाफ फर्जी शिकायत कर उन्हें बदनाम करनें की धमकी देता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ