खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल,बघेली की 4 फिल्में हुईं चयनित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल,बघेली की 4 फिल्में हुईं चयनित



खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल,बघेली की 4 फिल्में हुईं चयनित


बघेली कलाकारों में हर्ष का माहौल

सीधी।
विगत वर्षो की भॉति खजुराहो में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन चल रहा है। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर भारत के कोने कोने से कलाकार अपनी किस्मत आजमाने के लिये वर्षों इंतजार करते हैं कि इस कार्यक्रम मे शामिल होने का मौका मिले।  खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के 6वें सीजन में बघेली की चार फिल्में चयनित हुई हैं जो कि विंध्य के लिये गौरव का विषय है। उल्लेखनीय की खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल जो कि हर साल खजुराहो में मनाया जाता है। इसमें पूरे देश की फिल्में आती हैं और इस बार 6वें सीजन में बघेली की चार फिल्में चयनित हुई हैं। जिसको फेस्टिवल
के दौरान चलाया गया, जिसे देख कर दर्शकों ने काफी मनोरंजन किया और सामाजिक संदेश के साथ इन फिल्मों को लोगों ने देखा। बघेलखंड के जितने भी
दर्शक हैं इन सब के लिए खुशी की बात है कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बघेली की फिल्में चयनित हुई और चारों फिल्मों को सम्मानित किया गया। 
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई फिल्मों में पहली फिल्म शौचालय है जिसके एक्टर, प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर अविनाश तिवारी हैं जबकि दूसरी फिल्म आवास योजना इसके मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी सुभाष मिश्रा शालू शर्मा हैं, जिसकी स्टोरी अविनाश तिवारी ने लिखी है। तीसरी फिल्म 'रेप हुआ ही नहीं' है इसकी स्टोरी अविनाश तिवारी ने लिखी है जिसके मुख्य कलाकार सुभाष मिश्रा, शालू शर्मा, अविनाश तिवारी हैं। इन सभी फिल्मों को सभी दर्शकों ने देखा सुना और समझा साथ ही सभी कलाकारों की तारीफ की है।


इनका कहना है

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बघेली की चार फिल्में चयनित होना निश्चित तौर पर प्रमाणित करता है कि अन्य भाषाओं की तरह बघेली भाषा
को भी राष्ट्रीय स्तर पय मान सम्मान मिल रहा है। उक्त फिल्म में अभिनय करने वाले सभी कलाकार काफी उत्साहित हैं। उक्त फिल्मों को दर्शकों द्वारा बेहतर रेटिंग दी गयी है जिसके लिये मैं आजीवन कर्जदार रहूंगा, जो कि इतना प्यार दुलार और सम्मान मिला।

अविनाश तिवारी
बघेली फिल्म कलाकार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ