आईजी ने कहा खैर कस्बा में अवैध अतिक्रमण कारियो को चिन्हित कर कोतवाली में नाम दर्ज करें पुलिस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईजी ने कहा खैर कस्बा में अवैध अतिक्रमण कारियो को चिन्हित कर कोतवाली में नाम दर्ज करें पुलिस



आईजी ने कहा खैर कस्बा में अवैध अतिक्रमण कारियो को चिन्हित कर कोतवाली में नाम दर्ज करें पुलिस


लखनऊ।
खैर अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोड़िया ने क्षेत्र का दौरा कर अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को कहा के पीड़ितों की समस्या को गंभीरता से सुने उनका निस्तारण कराने की कोशिश करें क्योंकि मुकदमा दर्ज होने के बाद पक्ष और विपक्ष को भारी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं अगर दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा नहीं होता है तो रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही भी की जाए आई जी पीयूष मोड़ीया ने प्रशिक्षु सीओ एवं कोतवाली प्रभारी अजेंड्र कुमार को कहा अलीगढ़ पलवल रोड पर जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है उनके नाम कोतवाली की दीवार दर्ज कराए जाएं और एक रजिस्टर भी मेंटेन किया जाए यदि अवैध अतिक्रमण कारी या उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण कराने आता है तो सबसे पहले उसका असला जमा कराए कराया जाए और यदि अवैध अतिक्रमण कारी धारी नहीं है वह पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र या पासपोर्ट आदि बनवाने को आता है तो उसकी कोई सस्टूती  ना की जाए उन्होंने कहा है कि कम से कम पांच दबंग प्रभावशाली अवैध अतिक्रमण कारियो के नाम कोतवाली की दीवार पर लिखना आवश्यक है जहां तक रजिस्टर का सवाल है उसमें 5 अवैध अतिक्रमण कार्यों के नाम प्रतिदिन दर्ज होने चाहिए जिन्हें मैं कभी भी चेक कर सकता हूं उन्होंने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि नगर के बाजार में जाम लगा रहता है फिर भी व्यापारियों की समझ में नहीं आ रहा सख्ती से कार्यवाही करें आई जी पीयूष मोडिया


 रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ