सीधी: धोखाधड़ी कर बुजुर्ग की जमीन का बनवाया पट्टा, कलेक्टर से न्याय की लगाई गुहार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: धोखाधड़ी कर बुजुर्ग की जमीन का बनवाया पट्टा, कलेक्टर से न्याय की लगाई गुहार




सीधी: धोखाधड़ी कर बुजुर्ग की जमीन का बनवाया पट्टा, कलेक्टर से न्याय की लगाई गुहार

 सीधी
मझौली थाना अंतर्गत बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी कर आरोपियों ने जमीन का पट्टा बनवा लिया है। जहां परेशान बुजुर्ग न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। बताया गया कि आरोपियों की पकड़ पहुंच के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। पीड़ित बुजुर्ग ने कलेक्टर को शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालमन गुप्ता पिता रामसखी गुप्ता उम्र लगभग 65 साल निवासी बनिया टोला तहसील मझौली ने कलेक्टर को दिए शिकायती आवेदन के अनुसार बताया कि आराजी नंबर 152/1 को आरोपी देवबती सिंह पति राम खेलावन सिंह, इंद्रपाल सिंह पिता रामखेलावन सिंह उम्र 45 वर्ष, इंदल सिंह पिता रामखेलावन सिंह निवासी बनिया टोला ने जालसाजी करके हमारी पैतृक जमीन  152 /1 को कटवा दिया और मेरे उक्त जमीन का 152/2 पट्टा बनवा लिया है। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि मैं उक्त आराजी पर आज 60 वर्षों से रह रहा हूं जहां मेरा मकान शौचालय सब कुछ बना हुआ है, वहीं अब आरोपियों ने जालसाजी पट्टा बनवाकर हमें हमारे ही घर से निकाल रहे हैं। नहीं जाने पर आए दिन अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं। पूरी मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ