मझौली में पकड़ी गई लगभग 42 लाख की जीएसटी चोरी बैढन टीम की छापेमारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली में पकड़ी गई लगभग 42 लाख की जीएसटी चोरी बैढन टीम की छापेमारी



मझौली में पकड़ी गई  लगभग 42 लाख की जीएसटी चोरी,बैढन टीम की छापेमारी,


 मझौली। जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत संचालित श्याम ट्रेडर्स मझौली का है जहां मध्यप्रदेश शासन बैढन के टीम द्वारा छापामार कार्यवाही पुलिस थाना मझौली के पुलिस बल के सहयोग से 12:00 बजे से की गई जहां पर श्याम ट्रेडर्स के संचालक 42 लाख की जीएसटी चोरी में पकड़ा गया है। बता दें कि मझौली क्षेत्र में कई ऐसे ट्रेडर्स संचालक हैं जो केवल बिल बुक का उपयोग कर रहे हैं तथा सरपंच सचिव से कमीशन समेट रहे हैं किंतु शासन द्वारा प्रदत्त कर का गुप्ता नहीं कर रहे हैं तथा अवैध रूप से राशि वसूल रहे हैं । कार्यवाही कर रहे टीम अधिकारी द्वारा बताया गया कि श्याम ट्रेडर्स के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामग्री सप्लाई की गई है तथा पंचायतों द्वारा उनके खाते में राशि भेजी गई किंतु कई वर्षों से उक्त के संचालक द्वारा जीएसटी का भुगतान नहीं किया गया चल रही कार्यवाही के तहत कमीशन कमिश्नर के अनुमति उपरांत आज मझौली में मैं पूरी टीम के साथ तथा पुलिस बल मझौली के सहयोग से 67/2 श्याम ट्रेडर्स के यहां छापेमारी की है जहां लगभग 42 लाख की जीएसटी की चोरी पकड़ी गई है कारवाही अभी जारी है यदि 3 माह के अंदर यह राशि संचालक द्वारा अदा कर जाती है तो 15% सर चार्ज के साथ शेष जीएसटी राशि की ब्याज गणना के साथ जमा कराई जाएगी परंतु यदि यह राशि संचालक समय अवधि में नहीं जमा कर पाता तो पूरे हंड्रेड प्रतिशत सर चार्ज के साथ यह राशि संचालक को जमा करने पड़ेगी फिर हाल समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है जिसका कोई सार्थक परिणाम अभी तक सामने नहीं आ सका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ