संक्रमण के साए में मनाया गया 72वा गणतंत्र दिवस,मायूसी के साथ फहरा तिरंगा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संक्रमण के साए में मनाया गया 72वा गणतंत्र दिवस,मायूसी के साथ फहरा तिरंगा




संक्रमण के साए में मनाया गया 72वा गणतंत्र दिवस,मायूसी के साथ फहरा तिरंगा


 मझौली। 

जिले भर के साथ मझौली उपखंड में भी संक्रमण के साए में 72 वे गणतंत्र दिवस के पर्व पर मायूसी के साथ सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया । शासकीय कार्यालय तहसील मझौली में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली आनंद सिंह राजावत, जनपद कार्यालय मझौली में प्रधान प्रशासकीय समिति अध्यक्ष कंचन देवी साकेत, सिविल न्यायालय मझौली में न्यायधीश मुनेंद्र सिंह वर्मा, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सिंह भदोरिया ,उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में प्राचार्य रमेश तिवारी, मॉडल में प्रभारी प्राचार्य प्रेम नारायण मिश्रा, जिला सहकारी बैंक शाखा मझौली में शाखा प्रबंधक शीला ध्वज मिश्रा, कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र सिंह ,शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में प्रभारी प्राचार्य गीता भारती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वही अन्य शासकीय अशासकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों लोकसेवा यांत्रिकी विभाग, खंड शिक्षा  अधिकारी कार्यालय ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय, आजीविका मिशन, कृषि विभाग, लोक सेवा गारंटी, सहारा फ्रेंचाइजी कार्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला, चमराडोल, पांड, हाई स्कूल अमेढ़ीया ,नेबुहा, बड़काडोल,खमचौरा, पूर्व माध्यमिक शाला पांड, सिमरिहा, अशासकीय विद्यालय श्री बालाजी पब्लिक स्कूल मझौली, सरस्वती उत्तर माध्यमिक विद्यालय मझौली, सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल मझौली, अंबिका पब्लिक स्कूल तिलवारी, संकल्प ज्योत मझौली, इंडियन पब्लिक स्कूल ताला, विद्यासागर अकैडमी ताला आदि में कार्यालय प्रमुखों एवं संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

लोकतंत्र सेनानी किए गए सम्मानित:-- 

गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर भी उपखंड अधिकारी मझौली आनंद सिंह राजावत द्वारा तहसीलदार मझौली वीके पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली राजेश सिंह भदौरिया, लेखा अधिकारी लालजी सिंह, अमित सिंह के साथ लोकतंत्र सेनानी गजाधर सिंह बघेल के घर जाकर साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।


ध्वजारोहण से बैंकों का परहेज:--

 गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर एक ओर जहां संक्रमण के साए में सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में उत्सुकता के साथ ध्वजारोहण किया गया वही यदि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मझौली को छोड़ दिया जाए तो यूनियन बैंक , भारतीय स्टेट बैंक ,इलाहाबाद बैंक ,मध्यांचल आदि बैको में इस राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण से परहेज रखा गया। जबकि शासन के नियमानुसार सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम अनिवार्य रूप से किया जाना था।

सरस्वती विद्यालय में कोविड-19 के नियमों की उड़ी धज्जियां:--

 सरस्वती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मझौली में यह कोई पहला मामला नहीं है की इस विद्यालय में शासन -प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हो इसके पूर्व भी कई मामले में संस्था संचालकों द्वारा शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं वही इस वर्ष देश में फैल रहे कोविड-19 संक्रमण के कारण शासन व जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया था किंतु शासन- प्रशासन की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए संस्था संचालकों द्वारा ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया जहां पर संस्था संचालकों के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राएं सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे तथा कार्यक्रम काफी समय तक संचालित रहा यहां पर लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा कर कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसकी आवाज काफी दूर तक जा रही थी किंतु किसी भी प्रशासनिक अमले का इस ओर ध्यान नहीं दिया गया आखिर पूरे मझौली क्षेत्र में एक यही संस्था है जहां हमेशा शासन प्रशासन के आदेश निर्देश को दरकिनार करते हुए पूर्ण रूप से अपनी मनमानी अनुसार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। किंतु इस संस्था पर प्रशासन भी कार्यवाही से परहेज बरत रहा है। आखिर इस संस्था पर किसका प्रभाव हावी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ