युवाओं का संघर्ष जारी:रोड नहीं तो बोट नहीं अभियान को बाइक रैली के माध्यम से पुनः भरी हुंकार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवाओं का संघर्ष जारी:रोड नहीं तो बोट नहीं अभियान को बाइक रैली के माध्यम से पुनः भरी हुंकार



युवाओं का संघर्ष जारी:रोड नहीं तो बोट नहीं अभियान को बाइक रैली के माध्यम से पुनः भरी हुंकार


सीधी।
जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र गिजवार अंचल की सड़कें गिजवार से दादर टिकरी एवं खाम्ह घाटी पहुंच मार्ग की सड़कें करीब डेढ़ दशक से खस्ताहाल स्थिति में है जिसके लिए क्षेत्र में सक्रिय समाज सेवी संगठन युवा एकता मंच द्वारा कई बार शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष मांगे रखी गई किंतु सड़कों की हालत आज भी जस की तस बनी हुई है जिसे लेकर समाज सेवी संगठन द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लेते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं अभियान की शुरुआत की गई थी जिसके संबंध में संगठन द्वारा प्रत्येक रविवार को बाइक रैली का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों से आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार की अपील की जा रही है इसी सिलसिले में आज बाइक रैली का आयोजन किया गया था जिसमें करीब आधा सैकड़ा बाइक शामिल की गई थी एवं युवाओं द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ रैली का आयोजन हुआ जिसे शांतिपूर्ण तरीके से बस स्टैंड गिजवार से दादर तिराहा तक युवाओं द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों से आगामी चुनाव के बहिष्कार की अपील की गई जिसका ग्रामीणों द्वारा पूर्ण समर्थन भी देखने को मिला जहां से रैली निकलती थी वही 13 - 14 की संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर के संगठन का उत्साहवर्धन करते नजर आए

इनका कहना है:-
        संगठन एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से रोड नहीं तो वोट नहीं अभियान अब गांव गली मोहल्ले तक जाकर घर-घर लोगों को वोट न डालने की समझाइश दी जाएगी क्योंकि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि जिन्हें जनता द्वारा चुना गया है वह कोई सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं अकेली जनता अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रही है  इसीलिए जब तक रोड नहीं तब तक वोट नही।

     श्याम लाल केवट
वरिष्ठ सलाहकार युवा एकता मंच गिजवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ