आज फिर पेट्रोल और डीजल का रिकार्ड टूटा ,जानें आपके शहर में कितने रुपये बढ़ गए दाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आज फिर पेट्रोल और डीजल का रिकार्ड टूटा ,जानें आपके शहर में कितने रुपये बढ़ गए दाम



आज फिर पेट्रोल और डीजल का रिकार्ड टूटा ,जानें आपके शहर में कितने रुपये बढ़ गए दाम


नई दिल्ली।
पेट्रोल डीजल के दाम में 1 सप्ताह बाद गुरुवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई. पेट्रोल का भाव देश की राजधानी दिल्ली में फिर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. दिल्ली में पेट्रोल 86.65 पैसे डीजल 76.83 पैसे प्रति लीटर हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के बाद पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि हुई है. पेट्रोल का भाव दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 32 पैसे, मुंबई में 34 पैसे चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है. वहीं डीजल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 33 पैसे, मुंबई में 37 पैसे चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.



पेट्रोल और डीजल का आज का भाव:-

शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 86.65, 76.83
मुंबई 93.20 , 83.73
कोलकाता 88.01, 80.41
बेंगलुरु 89.54, 81.44
चेन्नई 89.13, 82.04
चंडीगढ़ 83.40, 76.55
रांची 85.07, 81.28
पटना 89.11, 82.00
लखनऊ 85.85, 77.19
नोएडा 85.91, 77.24
गुरुग्राम 84.72, 77.39
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ