सीधी:शिवसेना ने महंगाई के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:शिवसेना ने महंगाई के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका



शिवसेना ने महंगाई के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका


राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन


 सीधी।
शिवसेना जिला इकाई द्वारा प्रदेश में डीजल पेट्रोल एवं गैस सहित जरूरत में आने वाली समस्त वस्तुओं की बढ़ती महंगाई के विरोध में मुख्यमंत्री का कलेक्ट्रेट चौक पर पुतला फूंककर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस बीच शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने महंगाई के विरोध में कहा कि जिस प्रकार से पेट्रोल डीजल एवं गैस सिलेंडर सहित आमजन की जरूरत में आने वाली हर वह वस्तु में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसी परिस्थिति में गरीब जनता एवं मिडिल क्लास की फैमिली को जीवन यापन करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिस प्रकार से पेट्रोल एवं डीजल सहित गैस सिलेंडर का दाम दिनों दिन बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में जनता का जीना मुश्किल हो गया है। आज मजबूरन जिस प्रकार से प्रधानमंत्री द्वारा उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर की व्यवस्था गांव-गांव शहर शहर में दी गई थी आज वही जनता गैस सिलेंडर का उपयोग करने से पहले हजार बार सोच रही है एवं मजबूरन चूल्हे का सहारा लेना पड़ रहा है। दूसरी तरफ सरकार में बैठी भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल कि महंगाई को लेकर जिस प्रकार से गला फाड़ फाड़ के गले में सिलेंडर एवं पेट्रोल डीजल के विरोध में साइकिल यात्रा निकालकर विरोध कर रहे थे आज वही लोग दोगुनी कीमत में जनता को डीजल पेट्रोल गैस सहित जरूरत की अन्य वस्तुओं को देकर प्रदेश की जनता का खून चूस रहे हैं, इससे कहीं ना कहीं देश की अर्थव्यवस्था को लेकर गरीब जनता काफी परेशान है।
बढ़ती महंगाई की चरम सीमा को लेकर शिवसेना द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट चौक पर पुतला दहन कर महंगाई में लगाम लगाने हेतु राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 
श्री पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार का ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले दिनों में शिवसेना द्वारा जनता के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।
इस बीच संभागीय सचिव अशोक गुप्ता जिला अध्यक्ष विवेक पांडे जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा भूतपूर्व सैनिक शिवसेना वरिष्ठ सक्रिय सदस्य प्रमोद सिंह चौहान शिवसेना वरिष्ठ सक्रिय सदस्य यज्ञ नारायण तिवारी प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला जिला मंत्री रंजन भारती नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा छात्र संघ जिलाध्यक्ष सौरभ पांडे युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा गांधीग्राम सेक्टर प्रभारी सोनू वर्मा सोनू भाई युवा उपाध्यक्ष गोविंद भारती नगर संपर्क प्रमुख राजन मिश्रा छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी प्रशांत मिश्रा रोहित राठौर राम दरस गोस्वामी अतुल सूर्यवंशी अजीत रजक मनोज पनिका शिवम गुप्ता सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ