अस्पताल से भागने की कोशिस करने वाली कोरोना संक्रमित महिला 8 वी मंजिल से गिरी,हुई मौत, भागने की बजह जान हो जाएंगे हैरान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अस्पताल से भागने की कोशिस करने वाली कोरोना संक्रमित महिला 8 वी मंजिल से गिरी,हुई मौत, भागने की बजह जान हो जाएंगे हैरान



अस्पताल से भागने की कोशिस करने वाली कोरोना संक्रमित महिला 8 वी मंजिल से गिरी,हुई मौत, भागने की बजह जान हो जाएंगे हैरान



महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण  के नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों के अस्पतालों से भागने की ख़बरें भी लगातार सामने आती रही हैं, एक महिला अस्पताल से भागने के चक्कर में 8वीं मंजिल से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई, महिला कोरोना पॉजिटिव थी लेकिन मर्डर केस में आरोपी भी थी. उसने बुधवार को नज़र बचाकर भागने की कोशिश की लेकिन अस्पताल की 8वीं मंजिल से गिर गई.

मामला पुणे के ससून जिला अस्पताल का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम दीप्ति काले और उम्र 42 साल बताई जा रही है.

महिला पेशे से वकील थी और एक मर्डर केस में आरोपी थी. कोरोना पॉजिटिव महिला ने भागने के चक्कर में इमारत की आठवीं मंजिल से गिर गई. गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुणे के बंद गार्डन पुलिस स्टेशन में ये मामला एक्सीडेंटल डेथ के रूप में दर्ज किया गया है. दीप्ति पर उसके साथी निलेश शेलार के साथ मिलकर सर्राफा व्यवसायी बलवंत मराठे को आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने का केस चल रहा है.

वसूली गिरोह चलाती थी महिला

महिला को एक कथित वसूली गिरोह का प्रमुख बताया जा रहा है और विश्रामबाग थाने में उसपर मामला दर्ज है. बीते दिनों दीप्ति कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और उन्हें ससून अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. वे लगातार भागने की फिराक में थी और इसलिए पुलिस भी वहां तैनात की गई थी. बुधवार सुबह वह बाथरूम में गईं और काफी देर तक बाहर नहीं निकली. दरअसल दीप्ति खिड़की के कांच को स्लाइड कर पाइप से उतरने का प्रयास कर रहीं थीं लेकिन उनका पैर फिसल गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ