गोल्ड के दाम की तेजी घाटी,जानिए सोने एवं चांदी के ताजा भाव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गोल्ड के दाम की तेजी घाटी,जानिए सोने एवं चांदी के ताजा भाव



गोल्ड के दाम की तेजी घाटी,जानिए सोने एवं चांदी के ताजा भाव


सोने और चांदी की कीमतों में तेजी थम गई है. एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों  में गिरावट आई है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर जून वायदा सोने का दाम  0.25 फीसदी लुढ़का है. वहीं, मई वायदा चांदी की कीमतों में 0.23 फीसदी की कमजोरी आई है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 600 रुपए यानी 1.25 फीसदी की उछाल के बंद हुआ था. जबकि एक किलोग्राम चांदी 2 फीसदी यानी 1300 रुपए चढ़कर बंद हुई थी.

बता दें कि सोने की कीमतों में हालिया कमजोरी के बावजूद कीमती धातु अगस्त के अपने हाई 56,200 से करीब 11,000 रुपए सस्ता है.

वहीं, इस वर्ष की शुरुआत से सोने का भाव करीब 5,000 रुपए प्रति 10 ग्राम कम है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में दो-हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आज ग्लोबल मार्केट में आज सोने में गिरावट रही. पिछले ट्रेडिंग सेशन में डॉलर में कमजोरी और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में नरमी से सोने को सपोर्ट मिला था.

सोने का दाम:

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को जून वायदा सोना 115 रुपए की गिरावट के साथ 45,804 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में 1.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में नरमी रही. स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी गिरकर 1,739.46 डॉलर प्रति औंस रहा.

चांदी की कीमत :

आज एमसीएक्स पर मई वायदा चांदी का भाव 149 रुपए टूटकर 65,748 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी 2 फीसदी यानी 1300 रुपए चढ़कर बंद हुई थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ