मध्यप्रदेश: जानिए क्यों दूल्हे को छोड़कर बाराती भाग गए,वर बधू के पिता पर.....

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश: जानिए क्यों दूल्हे को छोड़कर बाराती भाग गए,वर बधू के पिता पर.....



मध्यप्रदेश: जानिए क्यों दूल्हे को छोड़कर बाराती भाग गए,वर बधू के पिता पर.....


पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है मध्यप्रदेश सरकार कोरोना कर्फ्यू लगा दी है कुछ जिलों में स्थित बहुत भयावह होती जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रही है सभी जगह पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं वहीं कुछ जिलों में शादी विवाह के लिए पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं। वहीं आज मध्य प्रदेश के इंदौर में दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ बरात निकाल रहा था। पुलिस को खबर लगी, तो अफसर मौके पर जा पहुंचे और बरात रुकवा दी। अब दूल्हा व दुल्हन दोनों के पिता पर महामारी फैलाने का केस दर्ज किया गया है।
खुड़ैल सीएसपी अजय वाजपेयी ने बताया, ग्रेटर कैलाश अस्पताल के सामने रहने वाला परिवार खुड़ैल के जामन्या खुर्द में बेटे की बरात लेकर गया था। बरात गांव में पहुंचते ही बराती वाहनों से उतरे और दुल्हन के घर जाने के लिए जुलूस के रूप में पैदल जाने लगे। दूल्हा घोड़ी पर सवार था। जैसे ही, हनुमान मंदिर के पास बरात पहुंची, तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो बरात की रंगत उड़ गई।


पुलिस ने दुल्हे और उसके घरवालों को फटकार लगाई। बाद में दूल्हे और एक-दो रिश्तेदार के साथ शादी के लिए दुल्हन के घर रवाना किया। पुलिस ने दूल्हे और दुल्हन के पिता ग्रेटर कैलाश अस्पताल के सामने रहने वाले मोहन पिता तोताराम और जामन्या खुर्द के मुकेश पर केस दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ