कुसमी एसडीएम, तहसीलदार ने बैरियर नाका का किया अवलोकन,तफरी वालों को सिखाया सबक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुसमी एसडीएम, तहसीलदार ने बैरियर नाका का किया अवलोकन,तफरी वालों को सिखाया सबक



कुसमी एसडीएम, तहसीलदार ने बैरियर नाका का किया अवलोकन,तफरी वालों को सिखाया सबक

संतोष तिवारी,कुसमी।

कोरोना संक्रमण को लेकर  कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा पूरी तरह से सजग एवम चौकन्ना दिख रहे हैं कोरोना संक्रमण कुसमी में अपना पैर न पसारने पाए इसके लिए एस डी एम श्री सिन्हा संपूर्ण लॉकडाउन के मैद्देनजर जहाँ सड़को पर उतरकर तफरी करने वालों को सबक सिखाया जा रहा है दूसरी ओर सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी के आदेश के परिपालन में सीधी सिंगरौली जिले की सीमा कुसमी -बंजारी मार्ग का अवलोकन किया गया इस दौरान कुसमी तहसीलदार संजय मसराम भी मौजूद थे एस डी एम श्री सिन्हा के द्वारा सीधी सिंगरौली सीमा मे बनाये गए बैरियल नाके की व्यवस्था का जायजा लेते हुए  दोनों जिलों की सीमा को शील करते हुए राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी नाके मे लगा कर पदस्थ कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति सिंगरौली से सीधी जिले में प्रवेश न करें इसकी विशेष निगरानी रखी जाए वहीं कुसमी थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी के द्वारा भी कुसमी के समीपी गाँव लड़केरी  में लगे सीधी सिंगरौली सीमा के नाके की जानकारी और अवलोकन किया गया है पुलिस विभाग के द्वारा लगाए गए पुलिस जवानों को थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी के द्वारा समझाइश भी दी गई है बताते चले कि सीधी सिंगरौली आवागमन मार्ग पूरी तरह से शील कर दिया गया है जहाँ सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान राजस्व विभाग की टीम और कुसमी पुलिस का पहरा बना रहेगा।


कोविड सेन्टर का लिया जायजा-------

 कुसमी मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाये गए नवीन भवन को कोविड सेन्टर बनाया गया है जिसका एसडीएम एवम तहसीलदार ने सोमवार को कोविड सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवम उपस्थित कर्मचारियों से कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण की जानकारी ली गई साथ ही  कोविड-19 सेंटर की व्यवस्था बढ़ाने एसडीएम के द्वारा निर्देश भी दिए गए जिसके संबंध में डॉ ऋषभ गुप्ता से बातचीत करते हुए इन दोनों अधिकारियों द्वारा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की बात कही गई है।


तफरी करने वालों को सिखाया सबक------


कुसमी एसडीएम तहसीलदार के नाका पोस्ट वाले जगह में अवलोकन के दौरान रास्ते में मिले तफरी करने वाले लोगों का एसडीएम तहसीलदार ने सख्ती अपनाते हुये सबक भी सिखाया है दो पहिया वाहन चालक जो बगैर आवश्यक कार्य के सड़को मे तफरी कर रहे थे उनके दो पहिया वाहनों के  हवा निकाल वापस घर पर रहने की सीख दी गई इसके साथ ही तहसीलदार श्री मसराम के द्वारा कई दो पहिया चालकों के चालान भी काटे गए ज्ञात हो कुसमी एसडीएम आर के सिन्हा तहसीलदार संजय मसराम के द्वारा कुसमी वनांचल के क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए लोगों को सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन करवाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ