सीधी:गाँव वालों को कोरोना महामारी से बचानी है,जब महामारी रुकेगी तभी जान बचेगी--सी ई ओ एस एन द्विवेदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:गाँव वालों को कोरोना महामारी से बचानी है,जब महामारी रुकेगी तभी जान बचेगी--सी ई ओ एस एन द्विवेदी




सीधी:गाँव वालों को कोरोना महामारी से बचानी है,जब महामारी रुकेगी तभी जान बचेगी--सी ई ओ एस एन द्विवेदी


कहा-महामारी को रोकना पहला कार्य,मुख्य सड़क से लगी गाँवो की सड़कों को करिये शील



संतोष तिवारी,सीधी।

सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत लॉक डाउन का पालन कराने, कोरोना संक्रमण महामारी की चैन को तोड़ने ,कोरोना महामारी को सर्वे के माध्यम से रोकने कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी पूरी मुस्तैदी के साथ ग्राम पंचायतों तक पहुँचकर सचिव रोजगार सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लॉक डाउन को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हैं जो ग्राम पंचायतों का भृमण कर व्यवस्थाओ की सतत निगरानी के साथ ग्राम पंचायतों के भीतर मास्क,साबुन,सेनेटाइजर वितरितकरवाने,थर्मामीटर आक्सीमीटर से ग्रामवासियों के टेम्परेचर चेक करने निर्देश दिए जा रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी ने सी एफ टी टमसार में कई ग्राम पंचायतों के सचिवों रोजगार सहायकों की शोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर निर्देश देते हुए कहा कि आम जन एवम गरीबों की जान बचानी है इसके लिए एक्टिव रूप से सब काम बंद करके घर-घर जाकर सर्वे करिये कोरोना से बचने अभी से तैयारी कर लें किल कोरोना सर्वे टीम के साथ-साथ आप लोग भी सहयोग करिये गांव बचेगा तभी देश बचेगा जिन लोगों का टेम्परेचर बढ़ा है उनको समझाइये घर मे रहने की सलाह दीजिये हमको यहां की जनता बचानी है उसके लिए किसी को अगर अनाज,सब्जी जो भी आवश्यकता है उपलब्ध कराना चाहिए गरीब की मदद करोगे तो आपकी मदद ईश्वर करेगा गाँवो के जो भी लोग बीमार हैं उनसे प्रत्येक दिन आपको बात करनी है मिलना है मास्क बांटनी है मास्क पहनें और पहनाएं सिस्टम ही लोगों को बचा पायेगा गाँव के बीमार व्यक्तियों की जानकारी आप दीजिये जांच कराना मेरा काम है कंटेन्मेंट जोन के लोगों का हालचाल जानना जरूरी है सभी गाँवो को जो मुख्य सड़क मार्ग की अंदर की गाँव की ओर जाने वाले मार्गें हैं उनको रोकना है इसके लिए बैरिकेड या नाके लगाकर शील कर दीजिए बाहर से आने वाले और गाँवो के व्यक्ति को बाहर जाने से रोकिए 18 वर्ष से 45 वर्ष के भीतर उम्र के लोगों को आवश्यक रूप से कोरोना वैक्सीन टीका लगवायें महामारी को फैलने से रोकना पहला कार्य है इसके लिए जब तक गाँव-गाँव तक नही उतरेंगे तब तक कोरोना से नियंत्रण नही मिल सकता गाँव वालों को कोरोना महामारी से बचानी है जब महामारी रुकेगी तभी जान बचेगी।



बीमारी से बचाने सी ई ओ ने ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए मेडिकल किट ------------

गाँव वालों को बीमारी से बचाने सी ई ओ श्री द्विवेदी की सार्थक पहल एवम प्रयासों से मेडिकल टीम के सहयोग से तत्कालीन उपचार हेतु कुसमी के सभी 42 ग्राम पंचायतों तक पर्याप्त मात्रा में सी ई ओ द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है उन्होंने कहा कि सर्दी,खाशी,जुखाम बुखार से पीड़ित ऐसे व्यक्ति जिनके नजदीक शासकीय अस्पताल नही  हैं वो ग्राम पंचायत से किट लेकर  किट का उपयोग दवा के रूप में ले सकते हैं साथ ही सर्दी खांशी,जुखाम,बुखार से पीड़ित व्यक्ति अपनी जांच जरूर कराएं।

ये रहें उपस्तिथ -----------

इस दौरान सी एफ टी टमसार में सी ई ओ की आवश्यक समीक्षा बैठक में एस डी ओ श्री गुप्ता,पी सी ओ शिवबालक सिंह,सचिव बी के शुक्ला,के पी सिंह,सीता सिंह,अनुराग मिश्रा ,राजकुमार मिश्रा, शिवमूरत द्विवेदी, श्रीकान्त शुक्ला,मनोज यादव ,रूपवती मिश्रा,चिंता सिंह,लछमीभूषण गुप्ता,रंगदेव सिंह,शत्रुघ्न जायसवाल,लछमी नारायण बंशल,संतोष पनिका उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ