सीधी:तहसीलदार मसराम ने किया गेहूं खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण,,किसानों का कराया कोविड टेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:तहसीलदार मसराम ने किया गेहूं खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण,,किसानों का कराया कोविड टेस्ट




सीधी:तहसीलदार मसराम ने किया गेहूं खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण,,किसानों का कराया कोविड टेस्ट



संतोष तिवारी,सीधी।
सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत टमसार के गेहू खरीदी केंद्र का कुसमी तहसीलदार संजय मसराम ने औचक निरीक्षण कर उपस्थित खरीदी केन्द्र के कर्मचारियो को  आवश्यक समझाइस दी है।खरीदी केन्द्र मे पहुचने वाले किसानो सहित अन्य ग्रामीणो  का कोविड जांच भी कराया डा. वरूण सिहं सहित जिला मेडिकल टीम के द्वारा खरीदी केन्द्र मे लोगो का कोविड टेस्ट किया है इसके साथ-साथ टमसार बाजार का भी जायजा तहसीलदार के द्वारा लिया गया मसराम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर सीधी रविंद्र कुमार चौधरी के द्वारा समपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है इसलिये समस्त क्षेत्र के व्यापारी एवं ग्रामीण कलेक्टर के आदेश का पालन करें घर से विशेष जरूरत पर ही निकले और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले उन्होने क्षेत्रीय लोगो से मीडिया के मार्फत अपील की है की सर्दी खांसी जुकाम आदि  होते ही नजदीकी फीवर क्लीनिक में पहुंचकर अपनी जांच अवश्य कराएं जिससे सही समय पर इलाज किया जा सके। कुसमी तहसीलदार के द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए किल कोरोना मे लगी डयूटी के कर्मचारियो से भी जानकारी ली जा रही है वही अनावश्यक तफरी मारने वाले लोगों का चालान भी तहसीलदार संजय मसराम के द्वारा काटा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ