हेल्थ एवम वैलनेस सेंटर प्रारम्भ करने धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने आयुष अधिकारी सीधी को लिखा पत्र

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हेल्थ एवम वैलनेस सेंटर प्रारम्भ करने धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने आयुष अधिकारी सीधी को लिखा पत्र




हेल्थ एवम वैलनेस सेंटर प्रारम्भ करने धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने आयुष अधिकारी सीधी को लिखा पत्र

शासकीय आयुर्वेद औषधालय शंकरपुर भदौरा,एवम रजनिया मे शुरू होगी सेंटर


सीधी।


धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह टेकाम क्षेत्र की आम जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर काफी संजीदा हैं कोरोना वायरस से लोगो को बचाने हेतु जहां आम जन की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर विधायक निधि से अब तक 1 करोड़ 4 लाख की राशि दी गयी है वहीं विधानसभा के जिन 2 गांवों में कोरोना के मरीज मिले थे उन दो गांवो मे विधायक ने हेल्थ एवम वैलनेस सेंटर प्रारम्भ किये जाने जिला आयुष अधिकारी सीधी को पत्र लिखकर अनुशंषा की गई है विधायक श्री टेकाम ने पत्र में उल्लेख किया है कि शासकीय आयुर्वेद औषधालय शंकरपुर भदौरा,एवम शासकीय आयुर्वेद औषधालय रजनिया के औषधालयो में हेल्थ एवम वैलनेस सेंटर शीघ्र प्रारम्भ करें ऐसे में इन दोनों सेंटरों के प्रारम्भ हो जाने से शंकरपुर भदौरा समेत आसपास के गाँव के लोगो को भी सुविधा मिलेगी आवश्यक जांच  उपचार के साथ काढा एवम दवाईयाँ भी उपलब्ध हो जाएगी।

सर्दी, खांसी, जुकाम को हल्के में ना लें तुरंत जांच और उपचार कराए:-


विधायक कुँवर सिंह टेकाम  क्षेत्रीय विधायक ने  लोगों से मार्मिक अपील करते हुए लोगो से अपील किये हैं की  इस कोरोना महामारी में सर्दी खांसी जुखाम को हल्के में नही ले बल्कि  तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में जाकर जांच करायें |विधायक ने सीधी सिंगरौली में निवासरत सभी माताएं बहने बुजुर्ग साथी एवं  छोटे बच्चों से आग्रह करते हुए  कहा कि वर्तमान समय मे पूरा देश करोना महामारी से प्रभावित हो रहा है इस महामारी को ध्यान में रखते हुए गंभीर बीमारी से ग्रसित जैसे बीपी, शुगर, लकवा, सर्दी, खासी, जुखाम जिनको भी हो वह तत्काल अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर करोना जांच कराएं ,एवम कोविड-19 वैक्सीन का टीका आवश्यक रूप से लगवायें जिससे आने वाले समय में बीमारियों से बचा जा सके ।

समस्या होने पर करें सूचित-------

विधायक ने समस्या होने तत्काल दिए गए नम्बरो पर सम्पर्क करके अवगत कराने की अपील की है उन्होंहे कहा कि अगर किसी भी तरह कोई समस्या किसी व्यक्ति को होती है तो हमारे मोबाइल नम्बर 6263254314,9425331946 के साथ हमारे प्रतिनिधि को 9755223100 पर शीघ्र सूचित कर निसंकोच समस्याओं से अवगत कराएं क्षेत्र की जनता मेरे लिए मेरा परिवार है जिनकी सेवा करना मेरे जीवन का मेरा परम धर्म है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ