वैक्सिनेशन ही सुरक्षा कवच ,नही होगा प्राण घातक--जिला पंचायत सी ई ओ आर. के. शुक्ला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वैक्सिनेशन ही सुरक्षा कवच ,नही होगा प्राण घातक--जिला पंचायत सी ई ओ आर. के. शुक्ला



वैक्सिनेशन ही सुरक्षा कवच ,नही होगा प्राण घातक--जिला पंचायत सी ई ओ आर. के. शुक्ला 

वनांचल कुसमी के आधे दर्जन ग्राम पंचायतों में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के साथ जिला पंचायत सी ई ओ ने की समीक्षा 


संतोष तिवारी,सीधी।

जिला पंचायत सीधी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी आर के शुक्ला ने मंगलवार को कुसमी वनांचल के करीब आधे दर्जन ग्राम पंचायतों जिनमे गोतरा,टमसार,धुपखड़,पोंड़ी,वस्तुआ,ग्राम पंचायतों का भृमण कर पँचायत स्तरीय गठित क्राइसेस मैनेजमेंट की टीम के साथ बैठक लेकर न सिर्फ कोरोना महामारी का हाल जाना बल्कि कोरोना से बचने आवश्यक उपायों एवम वैक्सीन का टीका लगाने हेतु भी प्रेरित किया इस दौरान  जिला पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के शुक्ला ने कहा कि  ग्राम पंचायतों के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करवाकर अपने गांवो को सुरक्षित करें उन्होंहे बताया कि जिले में सबसे पहले विभागीय अमले को टीका लगाया गया,फिर फ्रंटलाइन वर्करों को उसके बाद 60 वर्ष ऊपर के लोगों को फिर 45 वर्ष से उम्र के ज्यादा लोगों को अब 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को धीरे धीरे टीका लगाने का दायरा बढ़ाया गया वैक्सीन से किसी की भी मौत नही होगी वैक्सीन का टीका कोरोना संक्रमण को फेफड़ों तक जाने से रोकता है उन्होंहे उदाहरण देते हुए बताया कि गत दिवस फ्रंट लाइन वर्कर पुलिस के जवानों ने वैक्सीन लगवाया जिनमे 100 लोग संक्रमित हुए लेकिन उन सभी लोगो का आक्सीजन लेबल 95 से कम नही था धीरे धीरे सब लोग ठीक हो गए और मौत के मुहाने से जाने से बच गए सी ई ओ ने बताया कि कोरोना वायरस पहले नाक,मुँह और गले में रहता है बाद में फेफड़ो को अटैक करता है और प्राणघातक हो जाता है  वैक्सीन का टीका लगवाने से कोरोना प्राण घातक नही होने पाता लोगों के प्राण बच जाते हैं फेफड़े सुरक्षित रहेंगे जिसको टीका लग जायेगा वो सुरक्षित रहेंगे कोरोना महामारी से बचने के लिए बताया कि शोसल डिस्टेंसिंग,मास्क,हाथों को धोना,और वैक्सीन का टीका लगवाना ही सुरक्षा के उपाय हैं ये ऐसे उपाय हैं जिनको दैनिक जीवन मे जोड़ना पड़ेगा क्योंकि बीमारी अभी गयी नही है खतरा अभी टला नही है गाँव के किसी व्यक्ति को कोरोना हुआ तो पूरा गांव तबाह हो जाएगा गाँव की गतिविधियां रुक जाएंगी इसलिए आप सबका दायित्व है कि सब लोग ठीक रहें ये बीमारी किसी को न हो इसके लिए वैक्सिनेशन ही जीवन सुरक्षा का कवच है समाज को दिशा देने के लिए गाँव -गाँव तक कोरोना महामारी को रोकने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है जिसमे सरपंच सचिव ,विधायक प्रतिनिधि, पटवारी,आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम समाजसेवी शामिल हैं इस दौरान जिला पंचायत सी ई ओ ने पंचायतो में हो रहे निर्माण कार्यों, प्रवासी श्रमिकों, एवम स्थानीय श्रमिको के रोजगार संबंधी भी जानकारी ली गयी जिला पंचायत सी ई ओ के भृमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी कुसमी आर के सिन्हा,कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  एस एन द्विवेदी, एस डी ओ श्री गुप्ता ,उपयंत्री अनित दीपांकर के अलावा  बैठक वाले स्थलों में गोतरा में विधायक प्रतिनिधि के रूप में भा ज पा जिला मंत्री इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे),उपसरपंच शिवमूरत विश्वकर्मा ,आगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा, सहायक सचिव राजकुमार मिश्रा,आगनबाड़ी कार्यकर्ता  शिक्षक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे टमसार में सरपंच मकरंद सिंह ,सचिव बंश बहादुर सिंह,रोजगार सहायक लछमीभूषण गुप्ता,बी. ई. ओ. डी. पी. सिंह,टमसार प्राचार्य रामपाल सिंह,आगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवती सिंह,शशी गुप्ता,सुमित्रा सिंह सहित अन्य आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम सदस्य उपस्थित थे धुपखड़ में पूर्व जनपद अध्यक्ष हुबबलाल सिंह, सरपंच संतोष सिंह सचिव सीता सिंह रोजगार सहायक चिंतामणि सिंह,एवम कमेटी के अन्य सदस्य पोंड़ी में सरपंच रामबती बैगा ,पूर्व कृषि उपज मंडी सदस्य जवाहर लाल यादव,पूर्व जनपद सदस्य राजेन्द्र मिश्रा, सचिव आशाराम पटेल,सहायक सचिव शिवम सिंह सोमवंशी,सहित कमेटी के अन्य सदस्य वस्तुआ में सरपंच प्रेमबती बैगा, सचिव ,सहायक सचिव संतोष पाठक,के साथ क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ