सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को की गई मशीनें डोनेट,पूर्व नेता प्रतिपक्ष की प्रेरणा में जारी है राहत भरे कार्य

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को की गई मशीनें डोनेट,पूर्व नेता प्रतिपक्ष की प्रेरणा में जारी है राहत भरे कार्य



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को की गई मशीनें डोनेट,पूर्व नेता प्रतिपक्ष की प्रेरणा में जारी है राहत भरे कार्य


सीधी।
कांग्रेस के युवा नेता संदीप उपाध्याय के सौजन्य से एक बार फिर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को दान की गई स्टीममर मशीनें 
सीधी- कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार के लिए भाप लेने बाली स्टीमर मशीनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया के लिये डॉक्टर अतुल तिवारी को भेंट की गई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया जी की प्रेरणा से एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप उपाध्याय दादू के सौजन्य से  ये भाप लेने वाली मशीन उपलब्ध कराई जा रही है ताकि सही समय पर मरीजों का उपचार हो सके।
कमलेंद्र ने कहा ऐसी स्थिति में हम सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पीड़ितों की मदद एवं सेवा करें।उन्होंने कहा कि संकट के समय कॉन्ग्रेस पार्टी हमेशा जनता की सेवा एवं मदद में आगे रही है।
पंकज ने कहा सामूहिक सहयोग से निश्चित ही कोरोना से हमारा देश जीतेगा ।उन्होंने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं टीका लगवाने का विशेष रुप से आग्रह किया। 
इस अवसर पर चुरहट में कमलेश्वर सिंह,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विधानसभा चुरहट विजय सिंह, रवि सिंह, रामकांत पांडेय, बृजेश पांडेय, शशांक सिंह, बलराम पांडेय,आस्तिक सिंह,मोनू खान,मानस सिंह तथा  रामपुर नैकिन में चौहान,डा वरुण सिंह ,विनीत गौतम(डॉक्टर )अजय सिंहरामलखन कुशवाहा,वरुण गुप्ता,असलम खान,नृपेंद्र सिंह,अतुल गुप्ता,अमरनाथ जायसवाल,अजय कुशवाहा,अनुराग अग्निहोत्री,हरिओम पाण्डेय और सेमरिया में  झगड़ा सरपंच, सचिव, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रभात वर्मा, मंडल अध्यक्ष बम्हनी दिनेश गुप्ता, राजकुमार सिंह भयंकर, जेशी मिश्रा,कुबेर तोमर मोहम्मद जानू उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ