MP News: भाई के साथ घूमने निकली MBBS छात्रा की एक सेल्फी ने ले ली जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: भाई के साथ घूमने निकली MBBS छात्रा की एक सेल्फी ने ले ली जान


MP News: भाई के साथ घूमने निकली MBBS छात्रा की एक सेल्फी ने ले ली जान




आज के इस परिवेश में लोग फ़ोटो लेने के बहुत शौकीन हैं जहां भी घूमने जाते हैं सेल्फी जरूर लेते हैं कई बार तो आपने सुना होगा कि नदी की लहरों के बीच लोग खड़े होकर फ़ोटो या सेल्फी लेते हैं ओर कुछ लोग नदी के किनारे खड़े होकर सेल्फी लेते हैं उन्हें यह भूल जाता है कि आगे खाई बनी हुई है और पैर फिसलने से उनकी नदी में गिरने से मौत भी हो जाती है इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार ही नहीं होते, वहीं आज फिर एक सेल्फी के चक्कर मे जान चली गई।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर(Indore) में एक सेल्फी (Selfie lover) के चक्कर में लड़की की जान चली गई. सेल्फी लेने के चक्कर में मेडिकल की छात्रा (Medical student) रेलवे ओवरब्रिज से गिर गई. जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इंदौर की रहने वाली ये लड़की सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में MBBS की थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है तो ऐसे में युवती इंदौर में स्थित अपने घर आई हुई थी.

जिस दौरान ये हदसा हुआ. उस समय लड़की का भाई भी उसके साथ था. वो दोनो भाई-बहन एक साथ बाहर घूमने निकले थे.तभी उसी दौरान यह हादसा हुआ.

राजेंद्रनगर पुलिस ने बताया कि शनिवार को सिलीकान सिटी निवासी 21 साल की नेहा आरसे अपने भाई के साथ घूमने निकली थी.

रात करीब 8 बजे दोनों राजेंद्र नगर रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद भाई चिप्स लेने चला गया. तभी नेहा ने सेल्फी लेने का सोचा और वो ओवरब्रिज से सेल्फी लेने लग. तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर गई. इस हादसे के फौरन बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नेहा के पिता राजेंद्र आरसे पॉली हाउस संचालित करते हैं. युवती के रिश्तेदार रामलाल ने बताया कि भाई बहन घर से घूमने निकले थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. नेहा सागर से MBBS थर्ड ईयर में थी और लॉकडाउन के बाद अपने घर आई हुई थी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ