सीधी: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 17 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 17 हजार रूपये का ईनाम घोषित

सीधी: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 17 हजार रूपये का ईनाम घोषित



कुर्वाह घटना के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का पुरस्कार घोषित


सीधी  पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 17 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।

 श्री कुमावत ने बताया कि थाना जमोंडी के मर्ग क्रमांक 53/21 धारा 174 जाफौ. के मर्ग जांच से एवं पीएम रिपोर्ट पर यह पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतका मनोज जायसवाल पति रामसुमिरन जायसवाल 40 साल सा. कुर्वाह थाना जमोड़ी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने हेतु लाश सोन नदी के किनारे छिपा दिया। जांच/पीएम उपरांत थाना जमोड़ी में अपराध क्रमांक 452/21 धारा 302, 201, ताहि. का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी करने का काफी प्रयास किया गया किन्तु आरोपी आज दिनांक तक फरार है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80ए में निहित प्रावधानों के तहत फरार अज्ञात पर 10 हजार रूपये ईनाम की राशि उद्घोषणा किया है।

इसी प्रकार ग्राम शरदा चौकी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन के ललऊ लोनिया पिता बाबूलाल लोनिया 26 वर्ष एवं दीपांकर लोनिया पिता छोटेलाल लोनिया 32 वर्ष की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये एवं एक अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ