संगीत में श्री राम कथा एंव रूद्र महायज्ञ 24 जुलाई से मझौली में

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संगीत में श्री राम कथा एंव रूद्र महायज्ञ 24 जुलाई से मझौली में



संगीत में श्री राम कथा एंव रूद्र महायज्ञ 24 जुलाई से मझौली में


मझौली। 

मझौली क्षेत्र के आस्था की प्रतीक प्रसिद्ध शिव मंदिर महान जो नगर परिषद मझौली के पूर्वी भाग वार्ड क्रमांक 6 महान नदी के तट पर स्थित है जिसमें महादेव पार्वती जी की प्राचीन प्रसिद्ध मूर्ति स्थापित है के स्थल पर आज 24 जुलाई से संगीत में श्री राम कथा एवं पञ्चकुण्डीय श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन श्री षडेस्वरनाथ महाराज जी एवं क्षेत्र वासियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जहां पर कथा व्यास पंडित संदीप कृष्ण शास्त्री जी श्रीधाम वृंदावन के द्वारा मधुर ध्वनि में संगीत में श्री राम कथा का वाचन किया जाएगा ।साथ ही पञ्चकुण्डीय श्री रूद्र महायज्ञ भी संपन्न कराया जाएगा। जिसका शुभारंभ आज 24 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को सुबह 9बजे कलश यात्रा के साथ किया जा रहा है।जहाँ पर प्रति दिन पूजोउपरांत प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रुद्राभिषेक एवं शाम 3 बजे से 7 बजे तक संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा ।जिसकी पूर्णाहुति एवं भंडारा 3 अगस्त को होगा। आयोजक मंडली द्वारा क्षेत्रवासी एंव भक्त गणों से अपील की गई है कि इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ