रेलवे शुरू कर रहा 64 विशेष ट्रेनें, जानिए सभी ट्रेनों की रूट और समय,कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेलवे शुरू कर रहा 64 विशेष ट्रेनें, जानिए सभी ट्रेनों की रूट और समय,कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई



रेलवे शुरू कर रहा 64 विशेष ट्रेनें, जानिए सभी ट्रेनों की रूट और समय,कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई


नई दिल्ली।

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के मुताबिक रेल विभाग कई रूट्स पर नई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चला रहा है. कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं तो कुछ की परिचालन अवधि में विस्तार किया. रेल मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी है।

रेल सेवाओं में लगातार इजाफा

इन ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है

- 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 27.08.2021 तक.
- 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30.08.2021 तक.
- 02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से 29.08.2021 तक हर रविवार को होगा.
- 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा से 31.08.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को होगा
- 09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को होगा
- 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से 01.09.2021 तक प्रत्येक बुधवार को होगा
- 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को होगा
- 09314 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को होगा
- 09321 इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन इंदौर से 28.08.2021 तक प्रत्येक शनिवार को होगा
- 09322 पटना-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को होगा
- 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27.10.2021 तक
- 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.10.2021 तक
- 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 09.07.2021 को होगा
- 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया बेतिया, मुजफ्फरपुर) का परिचालन 12.07.2021 को होगा
- 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 05, 06, 08 एवं 10 जुलाई को होगा
- 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05, 07, 08, 10 एवं 12 जुलाई को होगा
- 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07.07.2021 को होगा
- 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10.07.2021 को होगा
- 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 25.09.2021 तक
- 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 27.09.2021 तक
- 02987 अजमेर- सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.10.2021 तक होगा
- 02988 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.09.2021 तक होगा
- 02495 बीकानेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30.09.2021 तक
- 02496 कोलकाता- बीकानेर स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01.10.2021 तक
- 08181 टाटा-थावे विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27.09.2021 तक
- 08182 थावे-टाटा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.09.2021 तक
- 08183 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.09.2021 तक
- 08184 दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.09.2021 तक
- 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.09.2021 तक
- 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28.09.2021 तक
- 08623 इसलामपुर-हटिया विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.09.2021 तक
- 08624 हटिया-इसलामपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28.09.2021 तक
- 07026 सिकंदराबाद- रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.07.2021 से 30.07.2021 तक हर शुक्रवार
- 07025 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05.07.2021 से 02.08.2021 तक हर सोमवार
- 02871 इसलामपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.09.2021 तक होगा
- 02872 नई दिल्ली-इसलामपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.09.2021 तक होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ