नगर परिषद खांड में कोविड-19 का हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर परिषद खांड में कोविड-19 का हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण




नगर परिषद खांड में कोविड-19 का हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण

 
शहडोल।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले में लगातार 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कार्य मिशन की तरह किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत जमुई नगर परिषद बुढार, नगर पालिका धनपुरीए नगर पालिका शहडोल एवं नगर परिषद वकहो, नगर परिषद जयसिंहनगर द्वारा पूर्व में ही 18 वर्ष से ऊपर सत प्रतिशत टीकाकरण कराकर प्रदेश में जिले को जहां एक और महत्वपूर्ण स्थान दिलाया वहीं जिले में संभावित कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए सार्थक एवं सफल प्रयास किया।
   इसी कड़ी में नगर परिषद खांड में भी 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन कराकर उल्लेखनीय कार्य किया है। नगर परिषद खांड में 18 वर्ष से ऊपर 7626 लक्षित हितग्राही वर्ग में थे, जिनको कोविड-19 का प्रथम टीका लगाया गया। घरण्घर दस्तक देकर तथा प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों से सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
              
मोबाइल टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर किया गया टीकाकरण, नगर परिषद खांड कोरोना महामारी के तीसरी लहर से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराने के लिए सार्थक प्रयास कर घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया। टीकाकरण स्थल का अवलोकन गत दिवस कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने किया तथा हुए टीकाकरण कार्य का कलेक्टर ने सराहना करते हुए कहा कि टीकाकरण में लगे हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। इसी तरह नगर परिषद खांड के सभी नागरिकों को घर-घर दस्तक और उन्हें चिन्हित कर कोविड-19 का द्वितीय टीका लगवाएं तभी हमारा प्रयास पूर्ण माना जाएगा।
     इस अभियान को सफल बनाने में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर, तहसीलदार राबिन जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमान सोनारे, जिला नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव, मुख्य नगर परिषद अधिकारी आनंद श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी श्रीमती प्रेरणा सिंह सहित नगर पालिका, स्वास्थ्यए महिला एवं बाल विकासए बीएलओ, बीआरसी रितेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम की सक्रिय भागीदारी से यह कार्य संभव हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ