वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरुकता में जुटे पुलिस अधिकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरुकता में जुटे पुलिस अधिकारी



वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरुकता में जुटे पुलिस अधिकारी    



शहडोल।
 जिले में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग का अमला पहले से ही सक्रिय था अब पुलिस विभाग का अमला भी लोगों को जागरूक करने में जुट गया है। जिले में अब तक वैक्सीन की पहली डोज सिर्फ 5 लाख 15 हजार लोगों को लग पाई है। दूसरी डोज लेने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। जिला प्रशासन चिंता में है कोरोना की तीसरी लहर की संभावना भी जताई जा रही है और यही कारण है कि कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह लोगों को दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बुधवार को यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी और उनकी टीम शहर की सडकों पर लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित करती नजर आई। वैक्सीन लगवाने लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में रोको टोको अभियान के तहत बातचीत कर उन्हें पहला व दूसरा डोस लगवाने की सलाह अधिकारी दे रहे हैं। सूबेदार अभिनव राय एवं तहसीलदार अभयानंद शर्मा अपनी टीम के साथ जय स्तंभ चौक पर चेकिंग करते दिखे। शहडोल जिले में 69.59 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है। जिले में 7 लाख 41 हजार 448 में से 5 लाख 15 हजार 961 लोगों को कोविड-19 का प्रथम टीका लगाया जा चुका है। द्वितीय टीका 79 हजार 617 लोगों को लगाया जा चुका है जो 10.74 प्रतिशत है। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए कोविड-19 का दोनों टीका लगवाना आवश्यक हैं। कलेक्टर ने टीकाकरण में तेजी लाने के लिए शहरी क्षेत्र के मॉनिटरिंग के लिए अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ