कमिश्नर राजीव शर्मा का संवेदना अभियान प्रदेशभर में होगा लागू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कमिश्नर राजीव शर्मा का संवेदना अभियान प्रदेशभर में होगा लागू




कमिश्नर राजीव शर्मा का संवेदना अभियान प्रदेशभर में होगा लागू 


शहडोल । 
प्रदेश के अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन नीति एवं विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में बैठक लेकर कहा है कि शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने जो संवेदना अभियान चलाया है उससे सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं आवश्यकता है कि पूरे प्रदेश में इस तरह का अभियान चलाया जाए। इसे लागू करने की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने कमिश्नर को इस प्रशंसनीय पहल हेतु बधाई दी। कमिश्नर ने संवेदना अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसमें मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी को जोड़कर, कुपोषण को दूर करने एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु काम किया गया। उन्होंने इसे मूर्त रूप देने मीडिया एवं सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहडोल संभाग में काफी संख्या में जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं इन्हें बढावा देने हेतु अमरकंटक में हर्बल प्रोजेक्ट के निर्माण व योगा का केन्द्र बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजने की जानकारी भी दी। उन्होंने नई पीढी के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु हर गांव में क्रीडागंन अभियान के तहत एक फुटबाल मैदान निर्मित करने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, संभाग में सिंघाडे एवं मखाने की खेती सहित मिल्क प्रोडक्ट को बढावा देने सांची प्रोडेक्ट को सहकारी अभियान से जोड़कर समितियां बनाने की भी जानकारी दी। इस मौके पर अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन नीति एवं विश्लेषण संस्थान के संचालक गिरीश शर्मा, राहुल चौधरी, ऋ चा मिश्रा, गौरव अग्रवाल, सुनील सूर्यवंशी एडवाइजर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय शिवेन्द्र सिंह, जिला परियोजना अधिकारी आजीविका मिशन पुष्पेन्द्र सिंह, समयन्वक सर्व शिक्षा डॉ. मदन त्रिपाठी, जन अभियान परिषद के समन्वयक विवेक पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ0 एमएस सागर, जिला योजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ