श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शुरू हुईं तैयारियां

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शुरू हुईं तैयारियां



श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शुरू हुईं तैयारियां 


जबलपुर।
 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर घरों व मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजार भी पर्व को लेकर सज गए हैं। भगवान की पोशाक एवं साज-सज्जा सामग्री से सजी दुकानों पर लोग खरीरदारी को पहुंच रहे हैं। मंदिरों में सफाई एवं रंगाई का काम शुरू हो गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। शहर से लेकर कस्बों तक मंदिरों की सजावट होगी। धार्मिक कार्यक्रम होंगे। घरों में भगवान की पूजा की जाएगी। पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों में जगह-जगह भगवान की पोशाक और साज सज्जा की दुकानें सज गई हैं। इस बार भगवान के मुकुट से कहीं अधिक लोग पगड़ी पसंद कर रहे हैं। बाजारों में 20 रुपये से लेकर ढाई हजार तक की पोशाक बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वहीं अन्य सामग्री भी सस्ती से लेकर महंगी तक उपलब्ध हैं। बाजारों में सजी इन दुकानों पर लोग साज-सज्जा की सामग्री एवं वस्त्रों के अलावा झूले और भगवान की प्रतिमा भी खरीद रहे हैं। शहर से लेकर कस्बों तक इस पर्व पर मंदिरों में भी साज-सज्जा होगी। जन्माष्टमी के कारण बाजार की रौनक बढ़ गई है। खुशी राजपूत ने बताया कि उन्होंने घर पर ही जन्माष्टमी के लिए खूबसूरत झूला तैयार किया है। इसे लकड़ी से बनाया है। जिसमें स्टोन और गोटे से सजाया है। हर साल इसी तरह से झूले को घर पर बनाती और सजाती हैं। इसमें लड्डू गोपाल को झूला झुलाने के लिए आसपड़ोस के लोग भी आते हैं। घर पर ही बनाई लड्डू गोपाल के लिए आकर्षक पगड़ी। लड्डू गोपाल का श्रृंगार करने की पूरी तैयारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ