वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह



वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह 


शहडोल। 
जिले के 307 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत हुई। पहले दिन 25 अगस्त को लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकारी व गैर सरकारी अमला जी जान से जुटा रहा। प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल यहां पहुंचे और इन्होंने मानस भवन में वैक्सीनेशन सेंटर की फीता काटकर अभियान की शुरूआत की। कलेक्टर सतेंद्र ंिसंह व एसपी अवधेश गोस्वामी ने जिले के वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया। पहले दिन के अभियान में शाम पांच बजे तक 40 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवा ली थी। सुबह जैसे ही वैक्सीेनशन महा अभियान की शुरूआत हुई तभी से अच्छे रूझान आने लगे। सेंटर पर जमकर भीड़ दिखाई दी। जिला मुख्यालय के मानस भवन , महात्मा गांधी स्टेडियम सहित सभी सेंटर पर उत्साह दिखाई दिया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के सेंटरों पर भी टीकाकरण को लेकर अच्छा रूझान दिखाई दिया। दोपहर एक बजे तक 15 हजार से अधिक लोग वैक्सीन लगवा चुके थे। वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर शासकीय अमला पूरी तरह से सक्रिय नजर आया। कलेक्टर सतेंद्र सिंह व एसपी अवधेश गोस्वामी जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर, एडीएम अर्पित वर्मा जहां दिन भर जिले के भ्रमण पर रहे तो वहीं इस अभियान को गति देने के लिए शासकीय कर्मचारी भी कार्यालय में न रहकर फील्ड में नजर आए। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर , नगर पालिका के सीएमओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता,जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ रहे। जिले में महा वैक्सीनेशन अभियान 2 की धमाकेदार शुरुआत हुई है । टीकाकरण महाअभियान-2 के पहले दिन शुरुआती घंटे में ही आमजन में वैक्सीनेशन के प्रति अपार उत्साह देखा गया। वैक्सीन के लिए स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतारें सुबह से ही लगना प्रारंभ हो गई। किसी ने वैक्सीन की पहली डोज तो किसी ने दूसरी डोज लगवा कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच प्राप्त किया। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने आई एम वैक्सीनेटेड की स्टांप लगवा कर सेल्फी ली और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। जिले के कोरोना वॉलिंटियर्स, समाजसेवी सहित अन्य प्रेरकों ने सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूकता का माहौल बना कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रों पर उत्साह के साथ लोग पहुंचे। कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान जिले में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन हो गए लोगों की फीडिंग तत्काल करने के रोजगार सहायक को निर्देश दिए। जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने वैक्सीन लगवाने आई शकुन्तला सिंह से बात की और कहा कि वैक्सीन की सबको आवश्यकता है। हम आप सभी सामूहिक सहभागिता निभाते हुए राष्ट्रहित, समाजहित एवं मानव कल्याण के इस पुनीत कार्य में खुद टीका लगवाएं। प्रभारी मंत्री ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। हौसला अफजाई करने मंत्रीजी गांधी स्टेडियम भी पहुंचे। बस स्टैण्ड पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने टीकाकरण सत्र का अवलोकन किया। बस स्टैण्ड में उन्होंने मोबाइल प्रचार-प्रसार एवं टीकाकरण वैन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, भाजपा अध्यक्ष कमलप्रताप सिंह, अनिल द्विवेदी, शीतल पोेददार, संतोष लोहानी, अरूण पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे। वैक्सीनेशन महा अभियान का अमलाई में उत्साह देखा गया। नगर परिषद बकहो के हायर सेकेंडरी स्कूल और ओपीएम के स्पोर्ट्‌स क्लब में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। पंचायत बरगवां अंतर्गत हाई स्कूल और पंचायत भवन में वैक्सीनेशन किया गया । क्षेत्र में सभी सेंटरों में भीड़ देखने को मिली। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में सभी को वैक्सीन लगवाने के प्रयास को सफल करने में समाजसेवियों ने भी कोई कसर नही छोड़ी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ