घर- घर जाकर वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित कर रहे अधिकारी- कर्मचारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घर- घर जाकर वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित कर रहे अधिकारी- कर्मचारी



घर- घर जाकर वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित कर रहे अधिकारी- कर्मचारी 


शहडोल। 
पूरे मध्यप्रदेश में 25 एवं 26 अगस्त को वैक्सीनेशन का महा अभियान है । शहडोल जिले में भी इस अभियान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पिछले एक हफ्ते से कलेक्टर पूरे जिले में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एक दिन पहले कलेक्टर ने जयसिंहनगर गोहपारू और ब्यौहारी क्षेत्र में भी लोगों से संवाद किया और उनको वैक्सीनेशन लगवाने के लिए कहा। जन अभियान परिषद के वालंटियर भी गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता लोगों की भाषा में ही उनको समझा रहे हैं और उनको इस महा अभियान में शामिल होने के लिए पीले चावल देकर निमंत्रण दे रहे हैं । उल्लेखनीय है कि शहडोल जिले में वैक्सीनेशन का पहला डोज अभी 70 परसेंट से भी कम लोगों को लग पाया है शहडोल जिले के ब्यौहारी जयसिंहनगर और गोहपारू क्षेत्र में अभी यह स्थिति 60 प्रतिशत तक है यहां अभी 40प्रतिशत लोगों को पहला डोज ही नहीं लग पाया है। वहीं दूसरे डोज की बात करें तो पूरे जिले में 10 परसेंट के आसपास भी कवर नहीं हो पाया है । यही कारण है कि इस वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर प्रशासन का पूरा फोकस है।
 पूरे जिले में गांव-गांव और घर-घर जाकर सरकारी अधिकारी कर्मचारी जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता आंगनवाडी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता समूह की कार्यकर्ता एवं जितने भी जागरूक युवा है इस सब इस अभियान को लेकर अपने अपने तरीके से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस वैक्सीनेशन महा अभियान में जिले में एक लाख लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है यह टारगेट पूरा हो इस बात की चिंता की जा रही है। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय की अगुवाई में कोरोना वालेंटियर घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण के ड्यू लिस्ट के साथ लोगों को चिन्हित कर रहें है और उन्हें कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज के लिए पीले चावल एवं पर्ची देकर टीकाकरण स्थल पर आने के लिए आंमत्रित कर रहे हैं। जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बीएलओ, रोजगार सहायक, सचिव, जन अभियान के कोरोना वालेंटियर एवं नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का अन्य मैदानी अमला घर-घर दस्तक दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ