शहर में गणेशोत्सव मनाने की तैयारी हुई शुरू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहर में गणेशोत्सव मनाने की तैयारी हुई शुरू



शहर में गणेशोत्सव मनाने की तैयारी हुई शुरू 


जबलपुर।
 इस वर्ष कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच गणेशोत्सव पर्व संयमित तरीके से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। सार्वजनिक श्रीगणेशोत्सव समितियों ने तय किया है कि सीमित तरीके से पूर्ण सुरक्षा बरतते हुए श्रीगणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। सैनिटाइजर का इंतजाम रहेगा। बिना मास्क वालों को पंडाल के सामने खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। विसर्जन के दौरान भी कोविड गाइडलाइन का गंभीरता से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। सड़कों पर श्रीगणेश विग्रह विक्रय करने वाले भी कोविड के खतरे को देखते हुए सावधानी से बैठेंगे। पुलिस बिना मास्क वालों को जुर्माने से दंडित करने तैयार है। ऐसे में कोई गलती न करे। ऐसी अपील की गई है। श्रीगणेश की बड़ी प्रतिमाएं बनाने वाले कलाकार इस वर्ष भी घाटे में जाने की चिंता से परेशान हैं। लेकिन समितियों ने उनको नुकसान न होने देने का भरोसा दिलाया है। इसके लिए पूर्व तैयारी के तहत सह्दयजनों से प्रतिवर्ष की तरह सहयोग राशि जुटाने का अभियान तेज हो गया है। कठिनाई के दौर के बावजूद लोग धर्मनिष्ठा के पुंज बनकर दान में तत्पर हैं। यह सनातन संस्कृति की पहचान है। श्रीगणेश के नए गीत भी बाजार में धूम मचाने आकुल हैं। गायक-गायिकाओं ने इस बार लोकगीतों का मिश्रण कर नवीन संरचना की है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में गणेश महिमा के गीत गू्जने लगेंगे। तीजा के बाद गणेश का वातावरण बन जाता है। अनंत चतुदर्शी तक गणेश ही गणेश छाए रहते हैं। विध्नहर्ता गणपति स्‍थापना का शुभारंभ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने महाराष्ट्र से शुरू किया था। अब वह मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण देश में फैल चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ