पाकिस्तान की जेल में बंद मध्यप्रदेश का प्रहलाद लौट रहा अपने घर, जानिए क्या हुआ था युवक के साथ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पाकिस्तान की जेल में बंद मध्यप्रदेश का प्रहलाद लौट रहा अपने घर, जानिए क्या हुआ था युवक के साथ




पाकिस्तान की जेल में बंद मध्यप्रदेश का प्रहलाद लौट रहा अपने घर, जानिए क्या हुआ था युवक के साथ


सागर।
 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले में खुशी का माहौल है. यहां का एक बेटा 23 साल बाद घर लौट रहा है. वह कुछ सालों से पाकिस्तान की जेल में बंद था.

युवक को लेने परिजन अमृतसर जाएंगे. उनके साथ स्थानीय पुलिस भी होगी. यहां अटारी-वाघा बॉर्डर पर युवक को भारत को सौंपा जाएगा.

गौरतलब है कि सागर के घोसी पट्टी गांव से 23 साल पहले 1998 में प्रह्लाद घर से लापता हो गए थे. वे मानसिक रूप से कमजोर थे. जब वे घर में नहीं मिले तो परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने प्रह्लाद को की बहुत तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले. इस बीच पता चला कि वे पाकिस्तान पहुंच गए हैं. पाकिस्तान प्रशासन ने उनको जेल में बंद कर दिया है. इसके बाद सागर पुलिस और प्रशासन ने उन्हें वापस लाने के प्रयास शुरू किए. इन प्रयासों के बीच 56 साल के प्रह्लाद अब अपने वतन और घर वापस लौट रहे हैं. ये खबर सुनकर प्रहलाद के भाई वीर सिंह भावुक हो गए.


चौथे नंबर का था प्रहलाद:-

प्रहलाद 9 भाई बहनों में चौथे नंबर के थे. उनके छोटे भाई वीर सिंह राजपूत ने बताया कि 1998 में बड़े पहलाद सिंह घर से बगैर बताए कहीं चले गए थे. चूंकि, वे मानसिक कमजोर थे तो उनका इलाज चल रहा था. लापता होने के बाद तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. थाने में भी शिकायत दर्ज कराई. 2014 में पुलिस घर आई और पहलाद के संबंध में जानकारी ली. उसी साल पता चला कि वह पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. आवेदन दिए और उसके बाद उनके घर वापस के प्रयास किए. अधिकारियों से मुलाकात की, सभी जगह पत्र लिखे. अब जाकर जानकारी मिली है कि प्रह्लाद की पाकिस्तान की जेल से रिहाई हो रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ