नशीले पदार्थ के कारोबारियों का पुलिस पर हमला,सब इंस्पेक्टर को आई गंभीर चोट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नशीले पदार्थ के कारोबारियों का पुलिस पर हमला,सब इंस्पेक्टर को आई गंभीर चोट




नशीले पदार्थ के कारोबारियों का पुलिस पर हमला,सब इंस्पेक्टर को आई गंभीर चोट




रवि शुक्ल,मझौली।
 घटना पुलिस थाना मझौली के पुलिस चौकी पथरौला अंतर्गत नारों गांव की है जहां मुखबिर की सूचना पर कोरेक्स सिरप एवं अन्य नशीले पदार्थ के कारोबारी के घर दबिश देने पहुंची मझौली पुलिस की टीम पर आरोपी के कुएं में कूद जाने के बाद परिजनों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया जिस के हमले से सब इंस्पेक्टर के सिर में गहरी चोट आई है वह आरोपी को निकालने कुएं में घुसे आरक्षक को आरोपी द्वारा नाखून से नोच खरौद करते हुए दांत से काटा गया जिसके कई जगह काटे जाने एवं खरोच के निशान बने हैं। मिली जानकारी के अनुसार मझौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ऋषि मुनि कुशवाहा निवासी नारों के यहां नशीली कफ सिरप पहुंच रही है जिन की सूचना पर सब इंस्पेक्टर गंगा सिंह मार्को के नेतृत्व में मझौली पुलिस  जिसमें सात -आठ लोग शामिल थे दबिश दी गई ।पकड़कर लाते समय आरोपी अपने घर के पास बनी सकरी कुएं में पुलिस से हाथ छुड़ाकर कूद गया जिसे बचाने के लिए पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया रस्सी के सहारे आरक्षक दीपनारायण सिंह को कुएं में आरोपी को निकालने के लिए घुसेड़ा गया अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मी ऊपर रस्सी पकड़ रखे थे तभी आरोपी के परिजनों द्वारा हल्ला गुहार करते हुए कहा गया कि पुलिस वालों द्वारा ऋषि मुनि को कुएं में धकेल दिया गया देखते देखते गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तभी अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल से भाग खड़े हुए लेकिन सब इंस्पेक्टर गंगा सिंह मार्को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आरोपी एवं साथी पुलिसकर्मी को बचाने के लिए अपने आप को आक्रोशित भीड़ के हवाले कर दिया उसी समय आरोपी के परिजनों द्वारा SI के सिर पर वार किया गया जिसके सर में गहरी चोट लग गई फिर भी वह अपने साथी और आरोपी को बचाने के लिए जुटे रहे तब तक पुलिस की सूचना पर अन्य और पुलिसकर्मी भी पहुंचे तब जाकर आक्रोशित भीड़ काबू में आई तथा आरोपी को कुएं से निकालकर आरोपी एवं घायल पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी को मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद्र मझौली में उपचार के लिए लाया गया। मामला चाहे जो भी हो पर पुलिस पर हो रहे लगातार हमले पुलिसकर्मियों पर ही संदेह प्रकट कर रहा है। तथा टीम में शामिल पुलिसकर्मियों के कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान लग रहा है। घटना 26 सितंबर की शाम 7 बजे से 8 बजे की बीच की है घटना की बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ