कलेक्टर ने की जन सुनवाई,समस्याओं के प्रभावी निराकरण के दिये निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कलेक्टर ने की जन सुनवाई,समस्याओं के प्रभावी निराकरण के दिये निर्देश



कलेक्टर ने की जन सुनवाई,समस्याओं के प्रभावी निराकरण के दिये निर्देश


शहडोल। 
लंबे समय बाद पूरे नौ महीने के अंतराल से जनसुनवाई शुरू हुई तो लोग अपनी अर्जी लेकर कलेक्टर की चौखट पर न्याय और समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचने लगे। गत मंगलवार को कलेक्टर वंदना वैद्य की शहडोल जिले में पहली जनसुनवाई थी और पूरे दो घंटे बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान भी किया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश भी दिए कि उनके कार्यालय में कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के प्रवेश ना करे तथा गेट पर ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच की जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि कार्यालय के बाहर इसकी सूचना भी चस्पा करें। अब कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ वहां आने वाले हर व्यक्ति को कोविड अनुकूल व्यवहार करना होगा यानि मास्क लगाकर ही आना होगा। विराट सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर वंदना वैद्य ने दूर-दराज से आए लोगो की समस्या सुनकर विभागीय अधिकारियों को तत्काल नियमानुसार समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। शहडोल शहर के बलपुरवा में रहने वाले राम गोपाल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बेची, जमीन की कीमत मुझे 7 लाख रुपए प्राप्त हुई। इस पैसे को नाती आशीष गुप्ता व बहू मीना गुप्ता द्वारा चेक में हस्ताक्षर कराकर सारा पैसा निकलवा लिया और अपने खाते में डाल दिया। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को प्रकरण की जांच कर तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  ग्राम पंचायत दलको जागीर जनपद पंचायत ब्यौहारी के सोहनलाल ने कलेक्टर को बताया कि वे दिव्यांग हैं और माता-पिता से अलग रहते हैं। जीवन यापन का कोई अन्य साधन नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास दिलाया जाए। शहडोल के वार्ड नंबर 12 दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि संबल योजना के सरल बिजली स्कीम के अंतर्गत उनके घर का बिल 200 रुपए प्रतिमाह विद्युत देयक के आधार पर मीटर लगवाया गया है किंतु उनके घर में बिजली बिल 14 हजार 149 रुपए आया है। इससे वह परेशान है और उसे आर्थिक राहत दिलवाई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ