बीमारियों से बचाव के लिये दवाओं का छिड़काव करा रहे समाजसेवी सोनू दुबे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीमारियों से बचाव के लिये दवाओं का छिड़काव करा रहे समाजसेवी सोनू दुबे



बीमारियों से बचाव के लिये दवाओं का छिड़काव करा रहे समाजसेवी सोनू दुबे


जबलपुर।
 करोना कॉल के बाद विगत 1 माह से रांझी मानेगांव क्षेत्र के लोग डेंगू जैसी बीमारी से परेशान है.ऐसी परिस्थिति में क्षेत्रीय विधायक भूतपूर्व पार्षद एवं नगर निगम की लापरवाही के चलते इस क्षेत्र के सैकड़ों लोग रोजाना डेंगू का शिकार हो रहे हैं. करोना काल से वैसे भी लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी ऊपर से यह डेंगू का कहर, अगर समय चलते दवाओं का छिड़काव प्रत्येक घर में हुआ होता जिसके लिए पूर्व में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रांझी खमरिया द्वारा 3 माह पहले नगर निगम को सूचित किया गया था कि हर घर में जहां से आप टैक्स वसूली करते हैं. वैसे ही प्रत्येक घर में दवाओं का छिड़काव नगर निगम को जिम्मेदारी से कराना चाहिए. लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते आज हमारा क्षेत्र डेंगू की चपेट में आते जा रहा है. संक्रमण से रांझी माने गांव क्षेत्र में कई मौतें भी हो चुकी हैं. इन दिनों रांझी मानेगांव क्षेत्र में ऐसी स्थिति बन चुकी है कि हर गली मोहल्ले में चार घर छोड़ 5वां घर डेंगू मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं और एक एक परिवार में दो दो तीन तीन लोग इसका शिकार हो रहे हैं. अभी भी नगर निगम प्रशासन द्वारा मुंह दिखा छिड़काव अगर बंद नहीं हुआ तो लोगों को भयानक स्थिति देखनी पड़ेगी. ऐसी परिस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता  आलोक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं सहयोग से समाजसेवी सुधीर सोनू दुबे और उनकी टीम द्वारा क्षेत्रों में लगातार दवाओं का छिड़काव टैंकर द्वारा दवाओं को डालकर सुबह 8 बजे से शाम छह-सात बजे तक दवाओं का छिड़काव प्रत्येक घर घर स्वयं खड़े होकर किया जा रहा है और उनकी पूरी टीम पंडित धीरज शास्त्री,  अनुल अंसारी , देवेंद्र मिश्रा ,अमित सराठे,  मनीष मौर्य   के द्वारा इस कार्य में लगातार श्रमदान दिया जा रहा है और निगम प्रशासन द्वारा निवेदन किया जा रहा है कि प्रत्येक घर में दवाओं का छिड़काव हो. ताकि डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी से जल्द रांझी मानेगांव क्षेत्र मुक्त हो सके. समाजसेवी सोनू दुबे के इस जन हितैषी कार्य की शहर में काफी तारीफ हो रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ