प्रशासन पर भारी पड़ रहे दबंग,बृद्ध के निजी भूमि में माकान निर्माण कर किया जा रहा अतिक्रमण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रशासन पर भारी पड़ रहे दबंग,बृद्ध के निजी भूमि में माकान निर्माण कर किया जा रहा अतिक्रमण




प्रशासन पर भारी पड़ रहे दबंग,बृद्ध के निजी भूमि में माकान निर्माण कर किया जा रहा अतिक्रमण,
कार्यवाही न होने से पीडित आत्म हत्या की दे रहा चेचवनी

मझौली।

 मामला उप तहसील मड़वास अंतर्गत पुलिस चौकी पथरौला के सिलवार गांव का है जहां एक वृद्ध के निजी भूमि पर दबंगों द्वारा अतिरिक्त तहसीलदार के स्थगन आदेश तथा चौकी प्रभारी के मना करने के बावजूद भी दबंगई पूर्वक मकान निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है। एक दशक तक वरिष्ठ न्यायालयों के चक्कर लगाने के बाद भूमि का मालिकाना हक पाए वृद्ध अब अतिक्रमण रोकने उप तहसील मड़वास एवं पुलिस चौकी पथरौला का विगत तीन-चार माह से चक्कर लगा रहा है किंतु कोई सार्थक कार्यवाही ना होते देख जबकि मकान पूर्णता की ओर है पीड़ित आत्महत्या करने को ठान रहा है जिस की चेतावनी वीडियो वायरल एवं मीडिया से फोन पर आपबीती सुनाते हुए दी है।बता दें कि बृजमोहन उर्फ मोहन गुप्ता निवासी सिलवार पुलिस चौकी पथरौला उप तहसील मड़वास न्यायालयों के एक दशक तक चक्कर लगाने के बाद न्याय पाया था किंतु दबंग अतिक्रमण कारी रामदास गुप्ता पिता बैजनाथ गुप्ता, सौखिलाल पिता रामदास गुप्ता दबंगई पूर्वक वृद्धि के निजी भूमि पर पक्का मकान निर्माण कराकर अतिक्रमण कर रहा है जिसकी अपील पीड़ित द्वारा उप तहसील मड़वास में 2019 में किया गया था जिसका प्रकरण क्रमांक0022/A70/2020-21 के तहत कार्यवाही उपरांत पाया गया।आराजी न.973/1के 0.020 हे. पर अनावेदक सौखीलाल पिता रामदास के द्वारा झोपड़ी हटाकर मकान निर्माण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 21 मई 2021 को अतिरिक्त तहसीलदार उप तहसील मड़वास के द्वारा स्थगन आदेश जारी कर हल्का पटवारी सिलवार को कार्यरोक कर स्थल पंचनामा के साथ प्रतिवेदन देने को कहा गया था साथ ही पुलिश चौकी मड़वास/पथरौला को काम रुकवाने के लिए औपचारिक रूप से लेख किया गया। कुछ समय तक कार्य बंद होने के बाद पुनः अतिक्रमणकारियों द्वारा कार्य चालू किया गया जिसकी सूचना द्वारा पुलिस चौकी पथरौला को दी गई पथरौला पुलिस द्वारा आरोपियों को बुलाकर मना किया गया किंतु पुलिस के मना करने के बावजूद भी अतिक्रमण कारी दबंगई पूर्वक कार्य चालू किए हुए हैं अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश तथा पुलिस द्वारा मौखिक मना कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया है। पीड़ित द्वारा कार्य चालू करने की सूचना पुलिस चौकी को दी गई लेकिन कोई सार्थक कार्यवाही होते ना देख मीडिया से फरियाद सुनाते हुए समाचार पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता द्वारा अतिरिक्त तहसीलदार मड़वास रोहित सिंह परिहार एवं पुलिस चौकी प्रभारी पथरौला से बात की गई तो गैर जिम्मेदाराना तरीके से वक्तव्य दिया गया। कार्यवाही करने को कहा गया है।


*इनका है कहना


1- स्थगन आदेश जारी करते हुए हल्का पटवारी को पुलिस चौकी पथरौला की मदद से काम बंद करा कर प्रतिवेदन देने को कहा था पटवारी से बात कर रहा हूं।

         रोहित सिंह परिहार 
अतिरिक्त तहसीलदार उप तहसील मड़वास 

2-फरियादी की सूचना पर आरोपियों को चौकी बुलाकर निर्माण कार्य ना करने की कहा गया था लेकिन वह नहीं मान रहे हैं कल तहसीलदार के साथ स्वयं मै जाकर दिखाता हूं।


         योगेश मिश्रा
 पुलिस चौकी प्रभारी पथरौला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ