ग्रामीण प्रतिभाशाली खिलाडियों को राष्ट्रीय टीम में भेजने के लिए करूँगा हरसंभव प्रयास - ज्ञान सिंह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्रामीण प्रतिभाशाली खिलाडियों को राष्ट्रीय टीम में भेजने के लिए करूँगा हरसंभव प्रयास - ज्ञान सिंह



ग्रामीण प्रतिभाशाली खिलाडियों को राष्ट्रीय टीम में भेजने के लिए करूँगा हरसंभव प्रयास - ज्ञान सिंह



ग्राम ठेंगरही के क्रीड़ा प्रांगण में स्व. श्री रंगदेव सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच का प्रारम्भ मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री म. प्र. काँग्रेस कमेटी, अध्यक्ष दयाशंकर पाण्डेय उपाध्यक्ष जिला काँग्रेस कमेटी एवं विशिष्ट अतिथि द्वय नवीन सिंह पूर्व उपाध्यक्ष यूथ काँग्रेस व दिनेश पाठक वरिष्ठ काँग्रेस नेता द्वारा स्व. श्री रंगदेव सिंह जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया| तत्पश्चयात अतिथिगण द्वारा प्रतिभागी सिलवार टीम व ठेंगरही टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया तथा परिचय के समय खिलाड़ियों द्वारा ताली बजाकर अतिथिगण का स्वागत व अभिनन्दन किया गया| प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह प्रदेश महामंत्री म. प्र. काँग्रेस कमेटी के द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि आज के परिवेश में युवा ऑनलाइन गेम व सोशल मीडिया के कारण मैदानी खेलों से दूर होता जा रहा है जिसके कारण वे युवावस्था में ही भयंकर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं यह चिंता का विषय है, युवाओं को खेल से जोड़े रखने के लिये काँग्रेस के शासनकाल में कई खेल प्रतियोगिताएँ ग्राम व  ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाती थी लेकिन बीजेपी शासनकाल में प्रतियोगिताएँ केवल कागजों पर ही आयोजित हो रही हैं जमीनी स्तर पर केवल खानापूर्ति की जाती है बीजेपी का पूरा ध्यान हमेशा केवल चुनाव व सोशल मीडिया पर प्रचार में ही रहता है बीजेपी शासन द्वारा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं बनाया गया| ज्ञान सिंह ने ग्रामीण प्रतिभावान खिलाडियों का चयन कर उन्हें राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय टीम में भेजने के लिये एक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि सीधी के दक्षिण भाग की करवाही से पड़री तक ऐसी 20-25 पंचायतों के बीच एक विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये तथा क्षेत्र के अनुभवी व वरिष्ठ नागरिकों की कमेटी का गठन कर खिलाडियों को चयनित किया जाये और ऐसे चयनित खिलाडियों को जिला, संभाग व राज्य स्तर की टीम के साथ खेलने का अवसर प्रदान किया जाये जिससे ऐसे प्रतिभावान खिलाडी राज्य व राष्ट्र की टीम में शामिल होकर गाँव व जिला का नाम रोशन कर सके| इसके लिये मेरे द्वारा जो भी सहयोग हो सकेगा उसे पूरा करने के लिये मैं हमेशा तत्पर रहूँगा| कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दयाशंकर पाण्डेय उपाध्यक्ष जिला काँग्रेस कमेटी तथा विशिष्ट अतिथि द्वय नवीन सिंह एवं दिनेश पाठक द्वारा भी अपने उद्बोधन दिये गये| क्रिकेट प्रतियोगिता में उपस्थित रहे विशेष आमंत्रित गणमान्य नागरिक श्री बृजभान सिंह सरपंच उडैसा, विजय बहादुर सिंह क्रीड़ा अध्यक्ष, सुंदरलाल सिंह पूर्व जनपद सदस्य, बृजबासी सिंह उपसरपंच उडैसा, मारकंड देव सिंह पूर्व उपसरपंच उडैसा, रजन सिंह अतिथि शिक्षक मा. वि. ठेंगरही, रघुवीर सिंह, रामकुमार सिंह, बृजेन्द्र गुप्ता, लखपति साकेत पंच बडेरा, गुलाब सिंह भगोहर, अर्जुन सिंह अतिथि शिक्षक मा. वि. ठेंगरही, रामपाल सिंह शिक्षक भगोहर, वीरेंद्र सिंह मुंशी ठेंगरही, प्रेमलाल सिंह पूर्व पंच, भोंदूलाल सिंह, गेंदलाल सिंह, शिवप्रसाद साकेत बडेरा, सुनील सिंह बडेरा, विजय सिंह वाटर शेड पूर्व सचिव उडैसा, ललन सिंह शिक्षक ठेंगरही, पुष्पराज सिंह मीडिया प्रभारी सहित आस पास के ग्राम पंचायत के हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभागी टीम का उत्साह वर्धन करते हुए रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया| क्रिकेट के इस रोमांचक मुकाबले में सिलवार टीम विजेता तथा ठेंगरही टीम उपविजेता रही| श्री शिवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज और अम्बुज सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया| मुख्य अतिथि गण द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्क़ृत किया गया| अंत में प्रतियोगिता आयोजक द्वारा अतिथिगणों का आभार प्रदर्शन किया गया|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ