क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा,55 देशी कट्टे व पिस्टल सहित 11 जिंदा कारतूस बरामद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा,55 देशी कट्टे व पिस्टल सहित 11 जिंदा कारतूस बरामद


क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा,55 देशी कट्टे व पिस्टल सहित 11 जिंदा कारतूस बरामद



इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों का बड़ा जखिरा पकड़ा है। पुलिस ने सिकलीगरों से 55 देशी कट्टे व पिस्टल के साथ ही 11 जिंदा कारतूस जप्त किए हैं।


साथ ही इनकी तस्करी करने वाले खरगोन व देवास से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सिकलीगर आधुनिक व उन्नत देशी कट्टे व पिस्टल बनाते हैं। पुलिस ने खरगोन के सिंगनूर गांव के जंगल से औजार, सांचे व औजार बनाने की अन्य वस्तुएं बरामद की हैं।

पुलिस कमिश्रर हरिनारायणा चारी मिश्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर के माध्यम से पता चला कि खरगोन जिले के ग्राम सिगनूर का रहने वाला आरोपी (सिकलीगर) जलसिंह पिता संतोष सिंह छाबड़ा उम्र 55 साल नि. ग्राम सिगनूर थाना गोगावां जिला खरगोन स्वयं हथियार बनाकर इंदौर शहर में सप्लाई करने आता रहता है सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम द्वारा आरोपी को हथियारों की सप्लाई के लिए आते हुए देवगुराड़िया बायपास पर पुल के किनारे खड़े हुए पकड़ा। इसके कब्जे से 10 देशी पिस्टल, 04 नग देशी कट्टे एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो उसने बताया कि यह सामान हीरापुर उदयनगर, देवास के शंकर पिता सीताराम निगम और संतोष पिता शंकर को देता था। यह दोनों सिगनूर के जंगलों में अवैध रूप से हथियार भी बनाते थे। पुलिस ने आरोपित सिकलीगर की निशादेही पर हथियार बनाने का सामान और बनाए गए देशीकट्टा व पिस्टल सिंगनूर के जंगलों में जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपितों पूछताछ की गई और सिकलीगर द्वारा पूर्व में दिए गए देशी कट्टे व पिस्टल बरामद किए गए। इस प्रकार क्राइम ब्रांच द्वारा एक सिकलीगर व दो हथियार सप्लायर गिरफ्तार किए गए व इस आरोपियों से कुल 55 अवैध हथियार जिनमें 41 देसी बत्तीस बोर पिस्टल 14 (12 बोर) कट्टे एवं 11 जिंदा कारतूस बरामद किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ