सीधी:फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 62 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 62 हजार रूपये का ईनाम घोषित

सीधी:फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 62 हजार रूपये का ईनाम घोषित


सीधी।
  पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 62 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।

 श्री कुमावत ने बताया कि ग्राम बहेराडाबर थाना मऊगंज रीवा के सानू सिंह गहरवार की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये, ग्राम अमरपुर थाना चुरहट के बृजेश उर्फ लल्लू प्रजापति पिता अवधेश उर्फ बिल्लू प्रजापति की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये, ग्राम पटेलपुल सीधी के शाहरूख खान पिता रयूफ खान, ग्राम घुरेहटा थाना मऊगंज रीवा के आकाश उर्फ सचिन उर्फ राठौर पिता सुखलाल नामदेव की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये, ग्राम बहेराडोल थाना मझौली के रामशुसीस भुर्तिया पिता मनमोहन भुर्तिया की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये, ग्राम पटेलपुल सीधी थाना कोतवाली के सलमान खान पिता बब्बू उर्फ मोहम्मद रफीक की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये, ग्राम मड़वा टेढ़वा टोला थाना कोतवाली सीधी के बिनोद सिंह पिता सुदामा सिंह की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये, ग्राम मझियार थाना रामपुर नैकिन के धीरज मिश्रा पिता लीलेन्द प्रसाद मिश्रा, नीरज मिश्रा पिता लीलेन्द्र प्रसाद मिश्रा, राधा मिश्रा पति लीलेन्द्र मिश्रा की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये एवं 4 अज्ञात फरार आरोपियों की की गिरफ्तारी पर 40 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

  उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ