प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेट प्रूफ मर्सिडीज-मेबैक एस-650 कार, बम धमाके का भी नहीं होगा कोई असर,कीमत सुन हो जाएंगे हैरान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेट प्रूफ मर्सिडीज-मेबैक एस-650 कार, बम धमाके का भी नहीं होगा कोई असर,कीमत सुन हो जाएंगे हैरान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेट प्रूफ मर्सिडीज-मेबैक एस-650 कार, बम धमाके का भी नहीं होगा कोई असर,कीमत सुन हो जाएंगे हैरान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में एक और शानदार बुलेटप्रूफ कार है. पीएम अब मर्सिडीज-मेबैक एस-650 (Mercedes Maybach S 650) की सवारी कर रहे हैं, जिसे रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया गया है. मर्सिडीज-मेबैक एस-650 गार्ड वीआर-10 लेवल सुरक्षा से लैस है जो अपने आप में अभी सबसे ज्‍यादा है.


इस कार पर दो मीटर की दूरी से अगर 15 किलो टीएनटी का विस्फोट किया जाये, तो भी उसका असर नहीं होता है. यह हमले के बाद भी पीएम मोदी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. बता दें कि इस कार में पहली बार पीएम मोदी को हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान देखा गया था.



 बम और धमाके रहेंगे बेअसर:-

मर्सिडीज-मेबैक एस-650

गैस अटैक की स्थिति में भी रहेगा सुरक्षित

15किग्रा टीएनटी विस्फोट से भी बेअसर

फ्लैट टायरों पर भी चल सकती है कार

कार के टैंक गोली के छेद को करती है सील

इस कार के शीशे और बॉडी इतने मजबूत हैं कि उस पर एके-47 राइफल की गोलियों का भी असर नहीं होता है. कार के शीशे में अंदर से पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग की गयी है. अगर आतंकी गैस हमला करते हैं, तो कार के अंदर अलग से हवा की सप्लाई शुरू की जा सकती है. कार के टैंक को भी कुछ इस तरह से सुरक्षित किया गया है जिससे आपात स्थिति में वह छेद को अपने आप सील कर ले. इसे उसी सामग्री से बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल बोइंग के अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों में होता है. कार फ्लैट टायरों पर भी चल सकती है. हमले के बाद टायरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी यह रफ्तार पकड़ सकती है.

मार्सिडीज-मेबैक एस-650 गार्ड एक फैसालिफ्ट मॉडल की कीमत करीब 12 करोड़ रूपए है. इसकी सुरक्षा का स्तर किसी भी अन्य कार की तुलना में कई ज्यादा है. मर्सिडीज मेबैक एस-600 गार्ड को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप नई कार को काफी पहले ही शामिल करना चाहता था लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था। एसपीजी ने इस कार की सुरक्षा जरूरतों की पहचान की है। एसपीजी ने दो कारें मंगाई हैं। सफर के दौरान पीएम मोदी एक कार से चलते हैं, और दूसरी कार का इस्‍तेमाल दुश्‍मन को चकमा देने के लिए किया जाता है।





क्रेडिट: प्रभात खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ