सीधी:नशीली सिरप का बिक्री करने जा रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:नशीली सिरप का बिक्री करने जा रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



सीधी:नशीली सिरप का बिक्री करने जा रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

     सीधी । 
        पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नशीली सिरप का विक्रय करने जा रहे आरोपी साजिद खान पिता इस्माईल खान 20 वर्ष निवासी थनहवा टोला को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया गया है ।

*मामला विवरण*
    थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो लोग नशीली सिरप को लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं । सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा ने उपनिरीक्षक तरुण बेडिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किया। टीम ने अविलंब मुखबिर द्वारा बताए स्थान शक्ति पैलेस के पास पहुंच कर देखा तो एक पल्सर गाड़ी में मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के दो व्यक्ति खड़े हुए दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे एवं एक व्यक्ति भागने में सफल भी रहा अन्य दूसरा व्यक्ति पकड़ा गया जिससे नाम पूछा गया तो अपना नाम साजिद खान पिता इस्माईल खान तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम पूछा तो उसका नाम दानबहादुर गुप्ता पिता यज्ञसेन गुप्ता निवासी थनाहवा टोला थाना कोतवाली बताया । नाम पूछने के बाद पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे में रखी बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप थी जिसकी गिनती करने पर नशीली सिरप की 9685 रुपए कीमती कुल 65 नग प्राप्त हुई। उसके पश्चात पकड़े गए आरोपी को मय नशीली सिरप के थाना लाया गया। पकड़े गए आरोपी साहिल खान तथा भागे हुए आरोपी दानबहदुर गुप्ता पर- स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8, 21,22 , मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5/13, मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 130,170,177 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुए भागे हुए आरोपी दान बहादुर के निवास एवं अन्य संभावित स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर पता तलाश की गई एवं परिजनों से पूछ ताछ की गई किंतु गिरफ्तारी के डर से आरोपी फरार होने के कारण गिरफ्त में नहीं आया । शीघ्र ही आरोपी को भी हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। 
         उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, उप निरीक्षक तरुण बेदिया, प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह सेंगर, आर0 आजाद खान, सुनील बागरी एवम चालक आरक्षक संजय कुशवाहा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ