Ravindra jadeja ने छोड़ी CSK की कप्तानी,जानिए क्यों लिया फैसला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Ravindra jadeja ने छोड़ी CSK की कप्तानी,जानिए क्यों लिया फैसला



Ravindra jadeja ने छोड़ी CSK की कप्तानी,जानिए क्यों लिया फैसला



रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. IPL 2022 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद जडेजा ने वापस महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी देने का फैसला किया है.


रवींद्र जडेजा को IPL 2022 शुरू होने से 2 दिन पहले ही कप्तान नियुक्त किया गया था. धोनी ने लंबे और सफल कार्यकाल के बाद उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना था, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद चेन्नई की टीम के लिए ये सीजन अच्छा नहीं रहा और पहले 8 मैचों में ही टीम को 6 में हार मिल गई, जिसके बाद वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है.

CSK के 9वें मैच से एक दिन पहले शनिवार 30 अप्रैल को फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बदलाव की घोषणा की. अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए इस बयान में CSK ने बताया, 'रवींद्र जडेजा ने अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और एमएस धोनी से आग्रह किया है कि वह दोबारा CSK की कमान संभालें. एमएस धोनी ने सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए CSK की कमान संभालने पर सहमति भरी है, ताकि जडेजा को अपने खेल पर ध्यान देने का मौका मिले.'

CSK को चार बार चैंपियन बनाने वाले धोनी ने इस सीजन से 2 दिन पहले ही टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने ही टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना था. जडेजा पहली बार सीनियर लेवल पर कप्तानी कर रहे थे. नए कप्तान और बदली हुई टीम के साथ CSK का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम पहले 4 मैच ही हार गई थी. इसके बाद उसे सिर्फ 2 जीत मिली, लेकिन सीजन के पहले 8 मैचों में 6 हार के बाद CSK पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है. CSK का अगला मैच रविवार 1 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है, जिसमें धोनी फिर से टीम की कमान संभालेंगे.

सिर्फ टीम ही नहीं, बल्कि खुद जडेजा का प्रदर्शन बुरी तरह गिरा. पिछले सीजन तक बल्ले से धमाल मचाने वाले जडेजा इस बार बिल्कुल भी रंग में नहीं दिखे. टीम के लिए पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए आ रहे जडेजा ने 8 मैचों में सिर्फ 112 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 121 का था. जहां तक गेंदबाजी की बात है, तो स्थिति अच्छी नहीं थी और 8 मैचों में उन्हें सिर्फ 5 विकेट मिले.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ