सीधी:त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022:जनपद पंचायत मझौली के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022:जनपद पंचायत मझौली के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त




सीधी:त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022:जनपद पंचायत मझौली के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त



 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) मुजीबुर्रहमान खान द्वारा आदेश जारी कर त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम-निर्वाचन वर्ष  2021-22 के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही सहायक रिटर्निंग आफिसर को पंच एवं सरपंच पद हेतु क्लस्टर सेंटर एवं ग्राम पंचायत आवंटित की गई हैं। 

   जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत मझौली के रिटर्निंग आफिसर बी. के. पटेल  प्रभारी तहसीलदार तहसील मझौली होंगे। क्लस्टर सेंटर पंचायत भवन चमरडोल सम्मिलित ग्राम पंचायतें चमराडोल, नौढ़िया, परसिली, बोदारीटोला एवं पोड़ी के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर डी.एन. मिश्रा सहायक यंत्री जल संसाधन मझौली, क्लस्टर सेंटर सामुदायिक भवन ताला सम्मिलित ग्राम पंचायतें ताला, खंतरा, छुही, तिलवारी, गजरी, सेंधवा एवं मेडरा के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर महावीर पाण्डेय वन परिक्षेत्र अधिकारी मझौली, क्लस्टर सेंटर पंचायत भवन करमाई सम्मिलित ग्राम पंचायतें करमाई, खमचैरा, धनौली, नेबूहा, पांड एवं अमेढ़िया के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर कुलदीप चैबे परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मझौली, क्लस्टर सेंटर पंचायत भवन खड़ौरा सम्मिलित पंचायतें खड़ौरा, डांगा, जमुआ नं. 1, मुड़हेरिया, देवई, बनियाटोला एवं दादर के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर जानकी प्रसाद पाण्डेय विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सा सेवाएं मझौली क्लस्टर सेंटर पंचायत भवन जोवा सम्मिलित ग्राम पंचायतें जोबा, सिरौला, ठोंगा, देवरी, जमुआ नं. 2, दियाडोल एवं चंदोहीडोल के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर ए. पी. नामदेव पशु चिकित्सा अधिकारी मझौली, क्लस्टर सेंटर सामुदायिक भवन गिजवार सम्मिलित ग्राम पंचायतें गिजवार, सिलवार, नारो, सहिजनहा, बकवा, पथरौला एवं पनिहा के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर पुरूषोत्तम बागरी वरिष्ठ कृृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग मझौली, क्लस्टर सेंटर  तहसील कार्यालय मड़वास सम्मिलित ग्राम पंचायतें मड़वास, अमहिया, नदहा, मझिगवां, खजुरिहा, जोरौडी एवं कंजवार के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर रोहित सिंह परिहार नायब तहसीलदार तहसील मझौली, क्लस्टर सेंटर पंचायत भवन सम्मिलित ग्राम पंचायतें टिकरी, भुमका, शिकरा, दरिया, धुंआडोल, महखोर एवं चैहानन टोला के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर भगवानदास कोल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मझौली होगे।

   इसके साथ ही जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिए क्लस्तर सेंटर प्रज्ञा भवन के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर स्तुति गौतम अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग मझौली होगी। रिजर्व सहायक रिटर्निंग आफिसर अरविन्द सिंह गहरवार बीआरसीसी मझौली एवं ए.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी पी.आई.यू. मझौली होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ