स्टार डांस एकेडमी सीधी के संचालक सुमित भारती ( एस.डी.किंग ) को JOSH ऐप ने बनाया सीधी जिले का एम्बेसडर

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्टार डांस एकेडमी सीधी के संचालक सुमित भारती ( एस.डी.किंग ) को JOSH ऐप ने बनाया सीधी जिले का एम्बेसडर


स्टार डांस एकेडमी सीधी के संचालक सुमित भारती ( एस.डी.किंग ) को JOSH ऐप ने बनाया सीधी जिले का एम्बेसडर


सीधी -
जिले के स्टार डांस एकेडमी के उभरते सितारों के साथ शार्ट वीडियो ऐप JOSH ने Sidhi City Club  का आगाज किया. Josh App ने जिले के स्टार डांस एकेडमी के संचालक सुमित भारती को प्रमाण पत्र देकर सीधी जिले का एंबेसडर नियुक्त किया . इस अवसर पर बीरबल की जन्मभूमि सीधी में, Josh APP की बंगलौर टीम से आए अनूप कुमार पाण्डेय ( कम्युनिटी मैनेजर ) ,अफसाना होकेन और चंदन गडोरिया स्थानीय युवा कलाकारों से रूबरू हुए. 

अनूप पाण्डेय ने बताया कि जोश देश भर में सिटी क्लब स्थापित कर रहा है. ये क्लब अपने आस-पास के टैलेंट्स को जोश प्लेटफार्म से जोड़ने का काम करेंगे और जोश ऐप उन्हें सफलता की राह में आगे ले जाने का काम करेगा. वहीं अफसाना हैकोन ने  जोश ऐप के विजन, मिशन और गोल के बारे में बात करते हुए बताया कि हम देश में हाइपर लोकल टैलेंट्स की कम्युनिटी बनाना चाहते हैं. ताकि देश के छोटे से छोटे गांव में भी रहने वाला टैलेंट देश के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बना सकें.इस दौरान सीधी जिले के  कई युवा कलाकारों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया. जोश ऐप ने कार्यक्रम में आए सभी युवाओं का सम्मान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ