निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने लिया लाभ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने लिया लाभ



निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने लिया लाभ


भोपाल. जन सुविधा केंद्र रावण मैदान रांझी जबलपुर में  स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन वरिष्ठ समाज सेवी आलोक मिश्रा एवं समाजसेवी सुधीर सोनू दुबे द्वारा किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ शिशु रोग विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ मेडिसिन विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच कर 533 लोगों को निशुल्क परीक्षण एवं दवाओं का वितरण एवं 35 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन के लिए भेजा गया एवं जिन लोगों को चश्मे के लिए चिन्हित कर 110 लोगों को चश्मा वितरण किया गया और बाकी शेष 142 लोगों को चिन्हित  कर उन्हें अगले रविवार को चश्मा का वितरण किया  जाएगा. जिन लोगों को आर्थो संबंधी समस्या थी उन्हें हॉस्पिटल रेफर कर तत्काल उपचार प्रारंभ किया. जिन महिलाओं को उपचार की आवश्यकता थी उन्हें उपचार के लिए भेजा गया जिन्हें दवाओं की आवश्यकता थी उन्हें दवाओं का वितरण किया गया जिन बच्चों को भी यदि अस्पताल संबंधियों आवश्यकता  थी तो उन्हें अस्पताल भेजा गया जिन्हें आवश्यकता दवा की थी उन्हें दवा वितरित किया गया कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर निशुल्क स्वास्थ्य लाभ लिया विश्वास शिविर में कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू एवं रांझी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक विष्णु चौबे दिलीप जगदेव हरिओम मिश्रा मामा जरनैल सिंह आरएन चतुर्वेदी आर आर पांडे अनिल शर्मा राज कुमार सोनकर विवेक अवस्थी जगजीत सिंह  दुआ गोपाल तिवारी धीरज शास्त्री लक्ष्मण समुदे रमेश बोहित आशु वत्स विनोद राठौर संजय भाटिया संजू दुबे गोविंद चौधरी ईश्वरी पटेल पंचम जी राजेश चौबे आदि उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ